MP

राहत की सांस: बोकारो से चलकर मंडीदीप पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस, देखें वीडियो

इस ऑक्‍सीजन एक्सप्रेस में छह टैंकर थे जिसमें 64 मीट्रिक टन ऑक्सीजन है।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) बोकारो से ऑक्सीजन टैंकर लेकर चली विशेष ट्रेन (Oxygen Express) देर रात मध्य प्रदेश पहुंच गई। इस ऑक्‍सीजन एक्सप्रेस में छह टैंकर थे जिसमें 64 मीट्रिक टन ऑक्सीजन है। इसमें से एक टैंकर जबलपुर, तीन टैंकर सागर में अनलोड हुए। वहीं दो टैंकर लेकर ये ट्रेन बुधवार सुबह मंडीदीप पहुंची।

रेल मंत्री पियूष गोयल ने मंडीदीप पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस का वीडियो ट्वीट किया है-

बोकारो से से मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुई ऑक्सीजन एक्सप्रेस देर रात करीब 1 बजे जबलपुर पहुंची थी। जबलपुर के लिए एक टैंकर भेड़ाघाट में अनलोड हुआ, तो सागर(मकरोनिया) में विशेष रैम्प से देर रात तीन से चार बजे ऑक्सीजन के तीन टैंकर अनलोड हुए। वहीं, भोपाल के मंडीदीप में सुबह ऑक्सीजन के दो टैंकर अनलोड हुए।

ऑक्सीजन एक्सप्रेस के कम समय में राज्यों तक पहुंचाने और तेज आवाजाही के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था। ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो से झारसुगुड़ा, बिलासपुर, न्यू कटनी से जबलपुर तक और सागर होते हुए मण्डीदीप पहुंची। आगे भी ऑक्सीजन एक्सप्रेस से एमपी में ऑक्सीजन की आपूर्ति जारी रहेगी।

Back to top button