जीतना मतलब जीतना, 70 बूथ हैं कह दिया है लूट लो-पृथ्वीपुर BJP नेता का वीडियो वायरल!
एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान से पहले एक वायरल वीडियो से सियासत गर्माई।
पृथ्वीपुर (जोशहोश डेस्क) प्रदेश की एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान से पहले एक वायरल वीडियो से सियासत गर्मा गई है। वीडियो पृथ्वीपुर के भाजपा नेता अनिल पांडेय का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में वे खुलेआम बूथ लूटने समेत चुनाव जीतने अन्य हथकंडों को अपनाने की बात ग्रामीणों से कहते नज़र आ रहे हैं। पृथ्वीपुर समेत रैगांव व जोबट विधानसभा और खंडवा लोकसभा सीट पर 30 अक्टूबर को मतदान होना है।
कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने वीडियो को ट्वीट किया है। नरेंद्र सलूजा के मुताबिक वीडियो पृथ्वीपुर के भाजपा नेता अनिल पांडेय का है। वीडियो में उपचुनाव को लेकर भाजपा नेता और ग्रामीणों के बातचीत होती नज़र आ रही है। वीडियो में भाजपा नेता यह कहते नज़र आ रहे हैं कि राठौर विधायक नहीं बन रहे। 70 बूथ यादव बाहुल्य हैं यहां 70 हजार वोट हैं कह दिया है लूट लो। बीजेपी के लोग वोट डालेंगे।
वीडियो में यह कहते भी सूना जा सकता है कि दो घण्टे बाद देखो सिमरा से कितने नेता उठ रहे देख लेना। हमें चुनाव जीतना है कितने आदमी मर रहे कितने पर केस हो रहे। जीतने मतलब जीतना। तुम सोचो हम हरा देंगे ये दिमाग से निकाल दो। अभी हाल मुख्यमंत्री का फोन आया था उनसे बात हो रही थी ।
ऐसा कह रहे शख्श से ग्रामीण सवाल भी करता दिख रहा है कि-यदि ऐसा करना है तो चुनाव क्यों कर रहे? जिस पर भाजपा नेता बताये जा रहे जवाब देते हैं- कुशवाहा जी अभी सरकार का जलवा तुम नहीं जानते। महेंद्र सिंह बुंदेला की बहू की नौकरी गई तो वे घर से बाहर नहीं निकल रहे। तुम ज्यादा उचक रहे तुम्हारे घर कुआ पर 60 लीटर दारू रखवा कर आबकारी एक्ट में 6 महीना के लिए अंदर करवा देंगे।
इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी उपचुनाव में गड़बड़ी की आशंका जाहिर करते हुए प्रदेश की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सतर्क रहने की अपील की थी। कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा था कि अगले 36 घंटे तक आप मतदाता के साथ-साथ लोकतंत्र के रक्षक भी हैं। सत्ताधारी दल बीजेपी लगातार आचार संहिता का उल्लंघन कर मतदाताओं को गुमराह करने का , प्रलोभन देने का काम कर रही है। उसे जनादेश पर विश्वास नही है , वो धनबल और प्रशासन का दुरुपयोग कर,चुनाव को प्रभावित करना चाहती है।
कमलनाथ नेआरोप लगाया कि भाजपा चुनावी क्षेत्रों में शराब,धन,सामग्री बाँटने और लोगों को डराने-धमकाने , प्रलोभित करने जैसे असंवैधानिक और ग़ैरक़ानूनी कार्य कर लोकतंत्र को कलंकित व जनादेश को प्रभावित करने का काम निरंतर कर रही है। कमलनाथ ने कहाकि इनकी हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नज़र रखें , इनकी असंवैधानिक गतिविधियों की तत्काल शिकायत दर्ज करवाये और क्षेत्र में निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करें। यह चुनाव सच्चाई व झूठ के बीच है, सच का साथ दे।