कोरोना की चुनावी छुट्टी: दमोह में भाजपा विधायक ने ‘बरसाया रंग” जमकर थिरकीं बालाएं
रंगपंचमी के आयोजन में भाजपा विधायक प्रद्युम्न सिह लोधी 'रंग बरसे' गीत गाते नजर आए। वही सांस्कृतिक कार्यक्रम क नाम पर बालाएं जमकर थिरकीं।
दमोह (जोश होश डेस्क) दमोह में रंगपंचमी के आयोजन में भाजपा विधायक प्रद्युम्न सिह लोधी ‘रंग बरसे’ गीत गाते नजर आए। वही सांस्कृतिक कार्यक्रम क नाम पर बालाएं जमकर थिरकीं। वहीं इस बीच न तो कहीं कोरोना का खौफ दिखा और न ही कोरोना गाइडलाइन का पालन होता दिखाई दिया।
अगर कोरोना खत्म करना हो तो चुनाव पूरे देश में चुनाव की घोषणा कर देनी चाहिए। सोशल मीडिया पर चल रहा यह व्यंग्य दमोह में सच होता दिखाई दिया। भोपाल, जबलपुर, इंदौर समेत अन्य शहरों में जहां रंगपंचमी पर सख्ती दिखाई दी वहीं दमोह में सार्वजनिक आयोजन होते रहे।
कोरोना के खौफ के बीच दमोह के गणेशपुरम में जिला व्यापारी महासंघ ने बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें रंगारंग कार्यक्रम भी हुए। पूरे कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
वीडियो में बड़ा मलहरा से भाजपा विधायक प्रद्म्न सिंह लोधी भी कार्यक्रम में नजर आ रहे हैं। लोधी ने यहां माइक थामा और गीत भी गाया। लोधी यहाँ ‘रंग बरसे भीगे चुनरवा ली रंग बरसे’ गाते नजर आए। उनके इस गीत पर युवाओं ने जमकर डांस किया।
एक और जहा रंगपंचमी क मौके पर पूरे प्रदेश की जनता ने संयम दिखाया ऐसे में दमोह में हुए कार्यक्रम और उसमे बीजेपी विधायक की मौजूदगी को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं।
पूरे कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन का जमकर उल्लंघन किया गया। विधायक स्वयं बिना मास्क नजर आए और कार्यक्रम में शामिल लोग भी सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रखते हुए एक दूसरे पर रंग उड़ाते नजर आए।