MP

मध्यप्रदेश में ऐसे होता है रिटायर्ड फौजी का स्वागत, देखें वीडियो

वीडियो में सेना में 17 साल फर्ज निभाकर लौटे एक जवान के स्वागत में गांव वाले हथेलियां बिछाए हुए हैं।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश के नीमच जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सेना में 17 साल की फर्ज निभाकर लौटे एक जवान के स्वागत में गांव वाले हथेलियां बिछाए हुए हैं।

सोशल मीडिया में इस वीडियो को जमकर देखा जा रहा है। पत्रकार संदीप सिंह सहर ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा एमपी में ऐसे होता है रिटायर्ड फौजी का स्वागत

https://twitter.com/SINGH_SANDEEP_/status/1357493152341401600?s=20

यह वीडियो नीमच जिले के जीरन गांव का है। गांव के विजय बहादुर सिंह सेना में कार्यरत थे। सेना में 17 साल की की सर्विस के बाद जब विजय बहादुर गांव लौटे तो ग्रामीणों के इस तरह किए स्वागत से अभिभूत दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें: सांसद नंदकुमार सिंह चौहान की हालत गंभीर

रिटायर होने के बाद विजय बहादुर बच्चों को सेना में जाने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं। विजय बहादुर ने बताया कि इसके लिए वे स्वयं बच्चों को ट्रेनिंग देंगे।

Back to top button