MP

कहीं बारिश कहीं ओले, बिजली गुल-बिगड़ते मौसम से बेहाल मध्यप्रदेश

भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित कई हिस्सों में गुरुवार से लगातार बारिश या बूंदाबांदी हो रही है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी गरज चमक के साथ बारिश और ओले एवं बिजली गिरने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार रात के बाद मौसम साफ हो सकता है।

भोपाल में शाम पांच बजे के बाद से मौसम बिगड़ा। इसके बाद काले बादल छाए और बिजली चमकना शुरू हो गई। इसी दौरान भोपाल के कोलार इलाके में एक स्कूटर सवार पर बिजली गिर गई, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। कई इलाकों में ओले गिरने की भी खबर है। दो घंटे से ज्यादा बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार मप्र के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। 19 मार्च को पश्चिमी व पूर्वी मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि हो सकती है।

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में भोपाल समेत कई संभाग के हिस्सों के बारिश दर्ज की गई। इसमें भोपाल में 10.0 मिमी, सागर 7.8 मिमी, रायसेन 9.8 मिमी, दमोह 5.0 मिमी, होशंगाबाद 0.2 मिमी, पचमढ़ी 5.8 मिमी, बैतूल 3.0 मिमी, छिदवाड़ा 1.0 मिमी, गुना 3.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा शाजापुर, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर, उज्जेन, दतिया में बूंदाबांदी हुई।

वहीं मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को भोपाल, ग्वालियर, रीवा, सागर, होशंगाबाद संभाग में गरज-चमक के साथ बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इसके साथ ही ओले और बिजली भी गिरने का अनुमान है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में आगे और गिरावट आएंगी। मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार देर रात तक मौसम साफ हो सकता है।

बता दें, बेमौसम बारिश के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में कट चुकी रबी की फसलें खराब हो सकती हैं। दरअसल बीते दो-तीन दिनों से प्रदेश में गर्मी बढ़ने लगी थी। इसके बाद बादल छाने लगे और गुरुवार को आंधी के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया। खेतों में खड़ी फसलें व खलिहानों में पड़ी उपज को बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पहुंच सकता है।

Back to top button