शहडोल: दबंगों ने तोड़े हाथ-पैर, पति को पीठ पर लाद SP ऑफिस पहुँची महिला
पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट महिला ने न्याय के लिए लगाईं अधिकारियों से गुहार, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
शहडोल (जोशहोश डेस्क) शहडोल से एक अमानवीय वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक महिला अपने घायल पति को पीठ पर लादकर एसपी कार्यालय जाती दिखाई दे रही है। महिला का आरोप है कि दबंगों ने जमीन विवाद में उसके पति के हाथ पैर तोड़ दिए और पुलिस ने मामूली धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
मामला शहडोल के सोहागपुर थाना क्षेत्र का है। क्षेत्र के हर्री निवासी गेंदलाल यादव के साथ जमीन के विवाद को लेकर दबंगों ने मारपीट की। मजदूरी कर घर वापस लौटते समय गांव के ही कुछ युवकों ने गेंदलाल के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि उसके पास रखे पैसे भी छीन लिए।
जब मामला थाने तक पहुंचा तो पुलिस ने विपिन यादव, कमली यादव एवं दिनेश यादव पर मारपीट करने का मामला दर्ज किया। पीड़ित की पत्नी रानी यादव का कहना था कि आरोपियों ने उसके पति के हाथ पैर तोड़ दिए लेकिन पुलिस ने मामूली धाराओं में कार्रवाई की है।
जब रानी यादव की बात पुलिस ने नहीं सुनी तो पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट रानी अपने घायल पति को पीठ पर लादकर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में पहुंच गई। रानी यादव ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है।
पति के हाथ पैर में बंधे प्लास्टर की वजह से रानी ने उसे अपने कंधों में लाद लिया और कलेक्ट्रेट परिसर होते हुए पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंच गई। अब पूरे इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।