भोपाल (जोशहोश डेस्क) देश में कोरोना संकट एक बार फिर पैर पसार रहा है। करीब ढाई महीने बाद भारत में एक दिन में 24 हजार से ज्यादा कोरोना केस आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 24,882 हजार नए कोरोना केस आए और 140 लोगों की जान चली गई है। हालांकि 19,957 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं, इससे पहले 23 दिसंबर 2020 को 24,712 कोरोना केस दर्ज किए गए थे।
अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 13 लाख 33 हजार 728 हो गए हैं। कुल एक लाख 58 हजार 446 लोगों की जान जा चुकी है। एक करोड़ 9 लाख 73 हजार 260 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर दो लाख 2 हजार 22 हो गई है।
वहीं मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है, बीते 24 घंटों में 603 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसके चलते एमपी विधानसभा का बजट सत्र 26 मार्च से पहले ही खत्म होने की उम्मीद जताई जा रही है। संक्रमण के मद्देनजर विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम ने परिस्थितियों की समीक्षा की थी, जिसमें दो विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके चलते विधानसभा में यह निर्णय लिया गया कि बजट सत्र के दौरान अब सभी दीर्घाओं में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. विधायकों को अब उनको अपने साथ एक व्यक्ति को ही विधानसभा में लाने की अनुमति होगी। साथ ही सभी विधायक कोरोना टेस्ट करवाने कहा गया।