भोपाल (जोशहोश डेस्क) चुनाव प्रचार के दौरान रोड शो को लेकर भाजपा का दोहरा चरित्र सामने आया है। भाजपा की प्रदेश इकाई ने दमोह में बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया का रोड शो यह कहते हुए रद्द कर दिया कि इसमें आने वाली भीड़ से कोरोना संक्रमण फ़ैल सकता है। वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को ही पश्चिम बंगाल में रोड शो करते नजर आए।
दमोह में चुनाव प्रचार गुरुवार को थम जायेगा। इससे पहले बुधवार को यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया के रोड शो के कार्यक्रम थे। भाजपा ने यहां अचानक इनमें बदलाव कर दिया। दमोह में डेरा डाले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया से कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण अब रोड शो नहीं किये जायेंगे।
वीडी शर्मा ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज का मानना है कि दमोह की जनता को संक्रमण से बचाना है इसलिए भीड़ वाले कार्यक्रम नहीं किए जाएं। वीडी शर्मा की अगुआई में प्रदेश भाजपा जब दमोह में रोड शो से कोरोना संक्रमण की चिंता कर रही थी, उसी दौरान उनकी ही पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल में रोड कर रहे थे। नड्डा पश्चिम बंगाल की बनगांव विधानसभा में रोड शो कर ममता बैनर्जी को सत्ता से हटाने की हुंकार भर रहे थे।
सवाल यह है कि यदि दमोह में रोड शो से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है तो क्या पश्चिम बंगाल में रोड शो करने से कोरोना संक्रमण नहीं फैलेगा। या भाजपा की प्रदेश इकाई कोरोना को लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व से ज्यादा संवेदनशील है?
सियासी हलकों में दमोह में भाजपा के रोड शो न करने को सियासी दांव ही माना जा रहा है क्योंकि बुधवार को ही दमोह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने रोड शो किया। अब भाजपा इसे लेकर कांग्रेस को घेरना चाहेगी।