NationalPolitics

यूपी एसेंबली गैलरी में सावरकर की फोटो पर विवाद

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने विधान परिषद फोटो गैलरी में वीर सावरकर का चित्र लगाए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। फोटो गैलरी का उद्घाटन मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने यूपी काउंसिल के चेयरमैन रमेश यादव को पत्र लिखकर सावरकर की तस्वीर को गैलरी से तत्काल हटाने की मांग की।

कांग्रेस एमएलसी ने कहा, फोटो गैलरी में उनकी (सावरकर) फोटो सभी स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है। इसे तत्काल हटा दिया जाना चाहिए और इसे भाजपा कार्यालय में रखा जा सकता है।


समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, सावरकर इतने सारे विवादों से घिरे हुए हैं। पूरा देश जानता है कि उन्होंने अंग्रेजों से कैसे माफी की भीख मांगी। भाजपा को इतिहास से सीखना चाहिए। उनकी तस्वीर हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के अपमान के अलावा और कुछ नहीं है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जिन्होंने गैलरी का उद्घाटन किया, ने कहा, सावरकर एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्हें स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका के लिए दो बार आजीवन कारावास की सजा मिली थी।

(इस खबर के इनपुट आईएएनएस से लिए गए हैं।)

Back to top button