NationalPolitics

क्या शहादत के बीच जश्न की सियासत से सामने आई राष्ट्रवाद की असलियत?

कश्मीर में आतंकी हमले और मणिपुर में भड़की हिंसा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य स्वागत को लेकर उठ रहे सवाल

नई दिल्ली/भोपाल (जोशहोश डेस्क) कश्मीर घाटी में बड़े आतंकी हमले और मणिपुर में फिर भड़की हिंसा के बीच भाजपा की बैठक और बीना में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य स्वागत को लेकर सवाल उठ रहे हैं। विपक्ष के साथ सोशल मीडिया पर भी यह कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री की मौजूदगी में आखिर इस समय किस बात का जश्न मनाया जा रहा है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बीना रिफाइनरी में ‘पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स’ और मध्यप्रदेश में विभिन्न नई औद्योगिक परियोजनाओं सहित कई विकास कार्यों की आधारशिला रखने बीना पहुंचे थे। यहां वे खुली जीप में लोगों का गर्मजोशी से जनता का अभिवादन करते हुए मंच तक पहुंचे तक थे। सोशल मीडिया में इसका वीडियो वायरल है। साथ ही नकारात्मक प्रतिक्रियाएं भी देखी जा रही हैं-

https://x.com/INCIndia/status/1702231023960883225?s=20
https://x.com/deepakjoshi_min/status/1702247398939168937?s=20

इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा की बैठक में पहुंचे थे जहां उन पर पुष्पवर्षा की गई थी। कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस पर लिखा कि राष्ट्रवाद व सेना प्रेम की असलियत देश के सामने है। कश्मीर में सेना व पुलिस के तीन अफ़सरों व एक जवान की शहादत के दिन भाजपा का सैलीब्रेशन ?

https://x.com/rssurjewala/status/1702111465656995887?s=20

सोशल मीडिया पर नाराजगी देखी जा रही है-

https://x.com/pappuyadavjapl/status/1702151390620185082?s=20
https://x.com/HansrajMeena/status/1702218012819067238?s=20

गौरतलब है कि पीएम मोदी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के लिए बीजेपी मुख्यालय पहुंचे थे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया था। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी पर फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया गया था। वहीं गुरुवार को पीएम मोदी बीना स्थित बीपीसीएल रिफाइनरी के विस्तारीकरण और पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट के निर्माण का भूमिपूजन करने पहुंचे थे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने नर्मदापुरम के ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन प्रक्षेत्र, आईटी पार्क 3 और 4 इंदौर, मेगा इंडस्ट्रियल पार्क रतलाम, 6 इंडस्ट्रियल पार्क नर्मदापुरम, गुना, शाजापुर, मऊगंज, आगर मालवा और मक्सी की शिलान्यास पट्टिका का रिमोट द्वारा अनावरण भी किया था।

Back to top button