Politics

तानाशाही: रायपुर अधिवेशन में जा रहे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को प्लेन से उतारा

अप्रत्याशित घटनाक्रम के बाद एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं ने जमकर की नारेबाजी

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) कांग्रेस मीडिया डिपार्टमेंट के चेयरमैन पवन खेड़ा को रायपुर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट से उतार दिया गया। इस अप्रत्याशित घटनाक्रम के बाद एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं ने जमकर नारेबाजी की और इसे मोदी सरकार की तानाशाही करार दिया।

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आज इंडिगो की फ्लाइट 6E-204 से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिल्ली से रायपुर जा रहे थे। सभी फ्लाइट में बैठ चुके थे, उसी वक्त हमारे नेता पवन खेड़ा को फ्लाइट से उतरने को कहा गया। ये तानाशाही रवैया है।

उन्होंने इसे मोदी सरकार की तानाशाही करार देते हुए कहा कि तानाशाह ने अधिवेशन से पहले ED के छापे मरवाए और अब इस तरह की हरकत पर उतर आया। पवन खेड़ा को प्लेन से उतारे जाने के विरोध में पार्टी के अन्य नेताओं ने उनका समर्थन करते हुए फ्लाइट छोड़ दी।

बताया जा रहा है कि पवन खेड़ा को फ्लाइट से इसलिए उतार दिया गया क्योंकि पवन खेड़ा पर एक एफआईआर दर्ज है। विमानन कंपनी के इस फैसले का कांग्रेस के कई नेताओं ने विरोध किया। एयरपोर्ट पर मौजूद कांग्रेस नेताओं ने विरोध में नारे भी लगाए। एयरपोर्ट पर ही कांग्रेस के कई नेता धरने पर ही बैठ गए।

Back to top button