Politics

पंजाब में कैप्टन अमरिंदर का इस्तीफा, बंगाल में TMC के साथ बाबुल सुप्रियो

पंजाब में कैप्टन अमरिंदर के इस्तीफे के बाद सियासी हलचल तेज़ है।

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) सियासी जगत में शनिवार को दो अहम घटनाक्रम सामने आए। पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं पश्चिम बंगाल में भाजपा छोड़कर राजनीति से संन्यास का ऐलान कर चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो टीएमसी में शामिल हो गए।

पंजाब में कैप्टन अमरिंदर के इस्तीफे के बाद सियासी हलचल तेज़ है। अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि मैं अपने समर्थकों और शुभचिंतकों से चर्चा के बाद अब अगला कदम उठाऊंगा। बताया जा रहा है कि करीब 40 विधायकों ने अमरिंदर से नाराजगी को लेकर कांग्रेस आलाकमान को पत्र लिखा था। जिसके बाद से ही यह अटकले लगाईं जा रहीं थी कि कैप्टन अमरिंदर को पद छोड़ना पड़ सकता है। कैप्टन अमरिंदर सिंह के भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में होने की बात भी कही जा रही है।

वहीं कांग्रेस के विधायक दल की बैठक में अगले मुख्यमंत्री के नाम का निर्णय होगा। नए मुख्यमंत्री की रेस में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड आगे बताए जा रहे हैं। पंजाब में विधानसभा चुनाव में 6 महीने से भी काम समय बचा है। कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के बाद हाईकमान से नाराज चल रहे थे। 

दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में भी एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के तहत बाबुल सुप्रियो शनिवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। टीएमसी के सांसद डैरेक ओ ब्रायन और अभिषेक बैनर्जी की मौजूदगी में बाबुल सुप्रियो ने टीएमसी का दामन थामा।

तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद बाबुल ने कहा कि ये सब पिछले 4 दिन में हुआ है। मैं बंगाल की जनता के सेवा करना चाहता हूँ और जनता के लिए काम करने के लिए तृणमूल कांग्रेस में आया हूं। हालांकि भाजपा से इस्तीफे के बाबुल सुप्रियो ने कहा था कि मैं किसी दूसरी पार्टी में नहीं जा रहा हूं। हमेशा से भाजपा का सदस्य रहा हूं और रहूंगा।

केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार से पूर्व बाबुल सुप्रियो से भी इस्तीफ़ा ले लिया गया था, तब बाबुल सुप्रियो ने बातों ही बातों में अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने लिखा कहा था- ‘बंगाल से मंत्रिमंडल में शामिल होने जा रहे नए साथियों को मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं। मैं अपने लिए जरूर दुखी हूं पर उन लोगों के बहुत खुश हूं।’

Back to top button