Politics

बार लाइसेंस पर वार-पलटवार, वायरल ‘स्मृतियों’ में फंसा मंत्री ईरानी का दावा

गोवा में फर्जी लाइसेंस से बार चलाने को लेकर कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी पर लगाया गंभीर आरोप।

नई दिल्ली (जोश होश डेस्क) गोवा में फर्जी लाइसेंस पर बार चलाने को लेकर कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी पर गंभीर आरोप लगाये हैं। वहीं इन आरोपों पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी पलटवार किया है लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल पुराने वीडियो और इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का दावा सवालों में आ गया है।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि गोवा में स्मृति ईरानी जी की बेटी द्वारा चलाए जा रहे एक ‘रेस्टोरेंट’ पर फर्जी लाइसेंस लेने का आरोप है। वह लाइसेंस एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर है, जिनका देहांत मई 2021 में हुआ और लाइसेंस जून 2022 में लिया गया। गोवा के कानून के हिसाब से एक रेस्टोरेंट को बार का एक ही लाइसेंस मिल सकता है, इस रेस्टोरेंट को 2 लाइसेंस मिले हैं। वहीं तीसरा फर्जीवाड़ा यह है कि इस रेस्टोरेंट को रेस्टोरेंट चलाने का लाइसेंस भी नहीं मिला है।

कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि जिस 18 साल की लड़की पर कांग्रेस आरोप लगा रही है उसका एकमात्र दोष यह है कि उसकी मां ने 2014 और 2019 में अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। उन्होंने कहा कि अगर मेरी बेटी को कारण बताओ नोटिस दिया गया तो मैं आज पूछना चाहती हूं कि इन कागजों में मेरी बेटी का नाम कहां है? स्मृति ईरानी ने अपने हाथ में 2 कागज भी दिखाए।

स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस के जयराम रमेश RTI के आधार पर मेरी बेटी पर आरोप मढ़ रहे हैं। मैं जयराम रमेश से पूछती हूं कि क्या RTI के उस आवेदन में मेरी बेटी का नाम है, क्या उसके जवाब में मेरी बेटी का नाम है? स्मृति ईरानी ने कहा कि अब हम इस मामले में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ़ कोर्ट जायेंगे।

दूसरी ओर सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्मृति ईरानी की बेटी इस बार की मालिक के रूप में एक इंटरव्यू देती नज़र आ रही हैं।

साथ ही एक इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर मीडिया रिपोर्ट भी वायरल है जिसमें एक शख़्स द्वारा इस बार और रेस्टोरेंट की तारीफ में लिखी पोस्ट को खुद स्मृति ईरानी ने शेयर किया था-

इसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने ही पलटवार में ही उलझी हुई नज़र आ रहीं हैं।

वहीं पवन खेड़ा ने इस मामले पर आरोप लगते हुए यह भी कहा कि- हैरानी की बात यह है कि आपके समर्थकों के बच्चे नमाज और हनुमान चालीसा की लड़ाई लड़ें और आपके बच्चे या तो विदेशों में पढ़ें या आपके ‘आशीर्वाद’ के सहारे इस तरह के गैरकानूनी काम करें। इस गैरकानूनी रेस्टोरेंट/बार को नोटिस देने वाले आबकारी आयुक्त के ट्रांसफर की तैयारी शुरू की जा चुकी है। क्या यह स्मृति ईरानी जी के हस्तक्षेप के बिना हो रहा है? क्या यह लाइसेंस उनके प्रभाव के बिना मिला? पवन खेड़ा ने स्मृति ईरानी से तीन सवाल भी पूछे। उन्होंने कहा कि हम आपसे जानना चाहते हैं कि

  1. यह धांधली किसके इशारे पर हो रही है?
  2. इस धांधली को किसका आशीर्वाद मिला है?
  3. इस धांधली के पीछे किसका प्रभाव इस्तेमाल किया जा रहा है?

पूरा मामला सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों में है और दोनों ही तरफसे अपने अपने तर्क पेश किये जा रहे हैं।

Back to top button