Politics

प्रशिक्षण वर्ग: क्या भाजपा से नाराज हैं 50 से ज्यादा विधायक?

भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित दो दिवसीय विधायक प्रशिक्षण वर्ग में विधायकों की मौजूदगी को लेकर कांग्रेस और भाजपा में जुबानी जंग शुरू हो गई है।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) उज्जैन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित दो दिवसीय विधायक प्रशिक्षण वर्ग में विधायकों की मौजूदगी को लेकर कांग्रेस और भाजपा में जुबानी जंग शुरू हो गई है। कांग्रेस का कहना है कि गुटबाजी और नाराजगी के चलते भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग से करीब 50 से ज्यादा विधायक दूर रहे। वहीं भाजपा ने कांग्रेस के दावे को नकार दिया है।

उज्जैन में शुक्रवार से शुरू हुए दो दिवसीय विधायक प्रशिक्षण वर्ग में भाजपा संगठन ने 126 विधायकों के पहुंचने का दावा किया था। कांग्रेस का कहना है कि प्रशिक्षण वर्ग में भाजपा के करीब 50 विधायक पहुंचे ही नहीं। कांग्रेस ने प्रशिक्षण वर्ग में मालवा के दिग्गज चेहरों सुमित्रा महाजन, विक्रम वर्मा और कृष्ण मुरारी मोघे को भी दरकिनार किये जाने का आरोप भी लगाया। कांग्रेस का कहना है कि विंध्य और महाकौशल के कई विधायक भी अपने क्षेत्र की उपेक्षा के कारण इस प्रशिक्षण वर्ग से दूर रहे।

बिकाऊ आये टिकाऊ गायब रहे

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहना है कि मध्यप्रदेश की भाजपा अब वीडी शर्मा जी की “न्यू भाजपा “बन चुकी है ,जिसे वह प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह चला रहे हैं। बड़े आश्चर्य की बात है कि इस प्रशिक्षण वर्ग में बिकाऊ तो सारे शामिल हुए लेकिन बड़ी संख्या में टिकाऊ गायब रहे और ऐसा लग रहा था कि बिकाऊओ को प्रशिक्षण देने के लिए इस वर्ग का आयोजन किया गया है।

सलूजा ने कहा कि पहली बार भाजपा के किसी प्रशिक्षण वर्ग में वरिष्ठ नेताओं को पूरी तरह से दरकिनार किया गया जबकि आमतौर में भाजपा के हर वर्ग में सभी वरिष्ठ नेताओं को सम्मान देकर विशेष रूप से आमंत्रित किया जाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा संगठन की कार्यशैली से कई वरिष्ठ नेता नाखुश हैं कई विधायक नाखुश हैं इसलिए उन्होंने इस प्रशिक्षण वर्ग से पूरी तरह से दूरी बनायी।

सलूजा के आरोपों पर भाजपा के प्रवक्ता उमेश शर्मा ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपने दावे को साबित करने के लिए अनुपस्थित विधायकों की सूची भी जारी कर देना चाहिए। इस पर सलूजा ने कहा कि भाजपा को हमारा दावा गलत लग रहा है तो उसे उपस्थिति विधायकों की सूची जारी करना चाहिए। हालांकि भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा ने सूची जारी करने से इंकार कर दिया।

नगरीय निकाय तक ही सीमित

भाजपा का यह प्रशिक्षण वर्ग सिर्फ नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों तक ही सीमित रहा। बताया जा रहा है कि 2018 विधानसभा चुनाव में मालवा में हुई भाजपा की करारी हार को देखते हुए ही प्रशिक्षण वर्ग उज्जैन में आयोजित किया गया है।

गोपाल भार्गव का तंज
प्रशिक्षण वर्ग में पहुंचे मंत्री गोपाल भार्गव के एक बयान को भी भाजपा की अंदरूनी हालात पर तंज माना जा रहा है। भार्गव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक विधायकों को पार्टी की रीति नीति सिखाने के सवाल पर कहा था कि उनके (ज्योतिरादित्य सिंधिया) साथ वाले तो खिलाड़ी हैं।

वीडी शर्मा और मंत्री तोमर ने दिए टिप्स

प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आदर्श विधायक बनने के टिप्स दिए। वीडी शर्मा ने विधायकों से कहा कि हम सभी को एक विचारधारा के लिए काम करना है। सत्ता और संगठन का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल के विचारों को आत्मसात कर आप सभी आदर्श विधायक बन सकते हैं। हमारे बीच मतभेद हो सकते हैं मनभेद नहीं।

Back to top button