Politics

गुपचुप इंदौर होते हुए गुजरात गए देवेंद्र फडनवीस, शिंदे से मुलाक़ात!

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस के इंदौर होकर गुजरात जाने से अटकलों का बाजार गर्म, रात भर खुला रहा इंदौर एयरपोर्ट

इंदौर (जोशहोश डेस्क) महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट के बीच पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस के इंदौर होकर गुजरात जाने से अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। फडनवीस के गुजरात में शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे से मुलाक़ात किये जाने की जानकारी भी सामने आ रही है। फडनवीस न सिर्फ इंदौर होते हुए गुजरात गए बल्कि गुजरात से मुंबई भी इंदौर होते हुए ही गए।

बताया जा रहा है कि फडनवीस रात 11 बजे विशेष प्लेन से मुंबई से इंदौर पहंचे। यहाँ उनके प्लेन में ईंधन भरा गया और वे तत्काल वड़ोदरा रवाना हो गए। सुबह क़रीब पाँच बजे उनका प्लेन वापस आया और ईंधन भरवाकर तुरंत मुंबई रवाना हो गया। इस दौरान इंदौर एयरपोर्ट रात भर खुला रहा जबकि हवाई पट्टी के विस्तार के कारण एयरपोर्ट रात में फ़िलहाल बंद रहता है।

देवेंद्र फड़नवीस के गोपनीय तरीक़े से इंदौर होते हुए गुजरात जाने पर अटकलें लगायी जा रही हैं। अब यह सामने आया है कि वड़ोदरा में फडनवीस और एकनाथ शिंदे के बीच मुलाक़ात भी हुई है। जिससे महाराष्ट्र में भाजपा द्वारा सरकार बनाए जाने की अटकलें तेज़ हो गई हैं।

मुम्बई से बड़ोदरा की दूरी क़रीब 400 किलोमीटर है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि चार सौ किलोमीटर की दूरी को तय करने के लिए फड़नवीस पहले छह सौ किलोमीटर दूर इंदौर क्यों आए? बताया जा रहा है कि फडनवीस का विमान जितनी देर एयरपोर्ट पर रहा उतनी देर न तो उसमें से कोई उतरा और न ही कोई विमान में चढ़ा।

यह कहा जा रहा है कि फड़नवीस अपनी गुजरात यात्रा को गोपनीय रखने के लिए मुंबई से इंदौर होते हुए गुजरात गए क्योंकि मुंबई के एयरपोर्ट पर शिवसेना कामगार समूह की मौजूदगी के कारण उनकी इस यात्रा का ख़ुलासा हो सकता था। मौजूदा हालातों में भाजपा और फडनवीस इस यात्रा को गोपनीय ही रखना चाहते थे।

दूसरी ओर इंदौर एयरपोर्ट पर फड़नवीस की यात्रा को लेकर अधिकारियों ने बेहद गोपनीयता और सतर्कता बरती गई। बताया जा रहा है कि अधिकारियों को भी फड़नवीस की यात्रा की जानकारी शाम को ही मिली थी।

Back to top button