MPPolitics

गुजरात के बाद गुना पहुंची नाम बदलने की सियासत, सिंधिया के सामने ही विरोध

लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान ही जब सड़क को अहिल्या बाई होल्कर के बजाए सागर सिंह सिसोदिया का नाम दिए जाने का विरोध हुआ तो सिंधिया मंच पर ही भड़क गए।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) गुजरात में सरदार पटेल स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम करने के बाद अब गुना की एक सड़क का नाम बदलने को लेकर विवाद हो गया। यहां अहिल्याबाई होल्कर के नाम की सड़क को प्रदेश सरकार में मंत्री और सिंधिया के करीबी महेंद्र सिंह सिसोदिया के दादाजी के नाम कर दिया गया है। स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध भी किया लेकिन सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने सब को लताड़ लगा चुप करा दिया।

मामला गुना के न्यू टेकरी रोड का है। इसे पहले अहिल्या बाई होल्कर रोड नाम से जाना जाता था। हाल ही में नगर पालिका ने इसका नाम प्रदेश शासन के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के दादा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सागर सिंह सिसोदिया के नाम पर रख दिया। सोमवार को नगर पालिका ने सड़क का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया था।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सागर सिंह सिसोदिया के चित्र पर माल्यार्पण करते ज्योतिरादित्य सिंधिया

कार्यक्रम में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान ही जब सड़क को अहिल्या बाई होल्कर के बजाए सागर सिंह सिसोदिया का नाम दिए जाने का विरोध हुआ तो सिंधिया मंच पर ही भड़क गए।

मंच से ही सिंधिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों को लताड़ लगा दी। सिंधिया ने कहा कि शुभ काम में उठापटक ठीक नहीं होती। मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा। सिंधिया के तेवर देख कार्यक्रम में सन्नाटा पसर गया।

कार्यक्रम के बाद जब सिंधिया रवाना होने लगे तो सड़क के लिए भूमि दान देने वालों ने अपनी बात रखने का प्रयास किया। जिस पर सिंधिया ने दो टूक जवाब दे दिया कि आप भूमि दे चुके हो अब उसका क्या नाम रखना है, ये सरकार का काम है। मैं आपकी बातों से पूरी तरह असमहत हूं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी है।

गौरतलब है कि हाल ही में अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम का नाम भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर कर दिया गया है। जिसका काफी विरोध भी हुआ था। वहीं प्रदेश में होशंगाबाद के साथ ही नसरूल्लागंज का नाम भी बदलने का ऐलान स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर चुके हैं।

Back to top button