MP

इंदौर में आस्था से खिलवाड़ का वीडियो वायरल, क्या ऐसे होता है गणेश विसर्जन ?

वायरल वीडियो में नगर निगम के कर्मचारी ट्रकों में लाई गई गणेश प्रतिमाओं बेहद ही लापरवाही से फेंकते नजर आ रहे हैं।

इंदौर (जोशहोश डेस्क) अनंत चर्तुदशी पर इंदौर में गणेश विसर्जन का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में नगर निगम के कर्मचारी जिस तरह से गणेश प्रतिमाओं को तालाब में फेंक रहे हैं, वह बेहद आपत्तिजनक है। आस्था के साथ इस खिलवाड़ पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ने नाराजगी जाहिर की है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नगर निगम के कर्मचारी ट्रकों में लाई गई गणेश प्रतिमाओं बेहद ही लापरवाही से फेंकते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने पर मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस ने इसे शर्मनाक बताया वहीं पूर्व प्रोटेम स्पीकर और भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामेश्वर शर्मा ने जिले के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है-

गौरतलब है कि नदी-जलाशवों को प्रतिमा विसर्जन से होने वाले प्रदूषण से बचाने के लिए इंदौर नगर निगम द्वारा शहर में 90 से अधिक स्थानों पर विसर्जन कुंड बनाये थे। स्वच्छता के प्रति जागरुक लोगों ने बड़ी संख्या में इन कुण्‍डों में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन ‍किया था लेकिन अब नगर निगम के कर्मचारियों ने इस मुहिम के साथ लोगों के भरोसे के पर पानी फेर दिया।

Back to top button