MPPolitics

शिवराज के स्वास्थ्य आग्रह को कमलनाथ ने बताया नौटंकी, मंच पर नजर आए लक्ष्मण सिंह

प्रदेश में कोरोना की लगातार गंभीर हो रही स्थिति के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को 24 घंटे का स्वास्थ्य आग्रह प्रारंभ किया।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रदेश में कोरोना की लगातार गंभीर हो रही स्थिति के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को 24 घंटे का स्वास्थ्य आग्रह प्रारंभ किया। शिवराज के स्वास्थ्य आग्रह को जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने नौटंकी करार दिया। वहीं शिवराज के मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह नजर आए।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज के स्वास्थ्य आग्रह को नौटंकी करार दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि -जब प्रदेशवासी मुश्किल में होते हैं और उन्हें सरकार की जरूरत होती है तो मुख्यमंत्री शिवराज मुद्दों से ध्यान हटाने उपवास पर बैठ जाते हैं।

दूसरी ओर लक्ष्मण सिंह के शिवराज के मंच पर पहुंचने से सियासी अटकलों का दौर शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि लक्ष्मण सिंह ने शिवराज को कोरोनो को लेकर सुझाव दिया वहीं एक ज्ञापन भी सौपा। लक्ष्मण सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर जागरुकता जरूरी है। मुख्यमंत्री शिवराज का यह कदम सराहनीय है और मैं इसका समर्थन करता हूं।

मिंटो हाल में गांधी प्रतिमा के सामने स्वास्थ्य आग्रह पर बैठे शिवराज ने यहां प्रदेश के जिलों में बुद्धिजीवियों से संवाद कर कोरोना के प्रति सतर्कता की अपील की साथ ही उनके सुझाव भी लिए। शिवराज ने यहां से अन्य शासकीय कार्य भी निपटाए। शिवराज ने यह भी कहा कि कोरोना समीक्षा में यह बात सामने आई है कि कई स्थानों पर मास्क को लेकर लोग गंभीर नहीं हैं। हमें आत्म अनुशासन से ही संक्रमण को रोकना है।

Back to top button