Politics

केके मिश्रा पर कमलनाथ ने जताया भरोसा, बढ़ाया कद

केके मिश्रा को कांग्रेस महासचिव मीडिया का दायित्व सौंपा गया है। बड़ी बात यह है कि केके मिश्रा के लिए पीसीसी में इस नए पद का सजन किया गया है।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) कांग्रेस के तेजतर्रार प्रवक्ता केके मिश्रा ( KK Mishra) पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने भरोसा जताया है। केके मिश्रा को कांग्रेस महासचिव मीडिया का दायित्व सौंपा गया है। बड़ी बात यह है कि केके मिश्रा के लिए पीसीसी में इस नए पद का सजन किया गया है।

केके मिश्रा ने नए दायित्व को लेकर कहा कि मौजूदा चुनौतियों से जूझना उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने विश्वास जताया कि जिस तरह पार्टी नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताया है वह इस चुनौती पर खरे उतरेंगे।

लंबे समय बाद केके मिश्रा को मिले इस अहम दायित्व को उपचुनाव में उनकी मेहनत के प्रतिफल के रूप में देखा जा रहा है। केके मिश्रा को उपचुनाव में ग्वालियर चंबल की 17 सीटों पर मीडिया प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी दी गई थी।

केके मिश्रा इसके बाद लगातार पांच महीने ग्वालियर चंबल में ही रहे थे और मीडिया के माध्यम से कांग्रेस के पक्ष में कई मुद्दों को उठाया था। उपचुनाव में कांग्रेस ने सबसे बेहतर प्रदर्शन ग्वालियर चंबल में ही किया था।

यह भी पढ़ें: पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा का पत्र, प्रिय नरेंद्र जी… सत्ता का मद आपके सिर चढ़ गया है?

इसके बाद से यह माना जा रहा था कि केके मिश्रा को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। केके मिश्रा जल्द ही पीसीसी में अपना पदभार ग्रहण कर सकते हैं।

केके मिश्रा कमलनाथ के करीबी भी माने जाते हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कांग्रेस छोड़ने के बाद केके मिश्रा ने लगातार उन पर तीखे हमले किए थे। उपचुनाव के बाद भी सोशल मीडिया पर केके मिश्रा की सक्रियता लगातार देखी जा सकती है।

;

Back to top button