भोपाल (जोशहोश डेस्क) एक दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने 39 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर हैरान कर दिया था , लेकिन 24 घंटे के अन्दर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक समंदर पटेल ने कांग्रेस का हाथ थाम बीजेपी को करारा झटका दिया है और कांग्रेस ने करारा जवाब।
Bhopal में समंदर पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में एक बार फिर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। बता दें कि समंदर पटेल जावद विधानसभा से ताल्लुक रखते हैं। इससे पहले वह 850 से अधिक वाहनों के काफिले के साथ भोपाल पंहुचे। सभी वाहनों पर कांग्रेस के झंडे व कांग्रेस जिंदाबाद के नारो के साथ उनके समर्थक दिखे।
समंदर पटेल व उनका पूरा परिवार कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित रहे है। सन् 1994 से 2015 तक लगातार 4 बार ग्राम पंचायत लिम्बोदी के सरपंच रहे है। धाकड़ समाज में भी पटेल व इनके पूरे परिवार का अच्छा वर्चस्व है। जावद विधानसभा क्षेत्र मे लगभग 42,800 धाकड़ समाज के मतदाता निवास करते है, जो कि जावद विधानसभा के कुल वोट का 24 प्रतिशत है। पटेल जावद विधानसभा में पिछले 1 दशक से अधिक क्षेत्र मे निरंतर राजनीतिक व सामाजिक स्तर पर सक्रिय हैं।
भाजपा ने अपमान किया
जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ली, तो पटेल ने भाजपा ज्वाइन कर ली थी। लेकिन अब पटेल का कहना हैं कि उनकी लोकप्रियता के चलते भाजपा को डर था कि कहीं विधानसभा से टिकट न मिल जाए, क्योंकि मुझे कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद व स्नेह प्राप्त हैं। मैं सिर्फ महाराज के आदेश पर भाजपा में शामिल हुआ था और पार्टी के प्रति निष्ठा पूर्वक कार्य कर रहा था, जो भाजपा के क्षेत्र के विधायक व मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा व कुछ नेताओं को नहीं पचा और उन्होंने मेरा हर जगह अपमान करना शुरू कर दिया।
तीन साल पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन करने वाले समंदर पटेल शुक्रवार को पुन: कांग्रेस में लौट आए। राजधानी में लिंक रोड-01 पर स्थित पीसीसी कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह और विधायक जीतू पटवारी समेत अनेक नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। समंदर के साथ उनके समर्थकों ने भी फिर से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
घर वापसी के बाद बोले समंदर पटेल
- भाजपा बनी भ्रष्टाचार का अड्डा
- टिकट से लेकर संगठन के पदों की लग रही बीजेपी में बोली
- मेरे कार्यकर्ताओं का हुआ अपमान, दर्जनों झूठे केस लगा दिए गए
- 2018 में कांग्रेस ने बहाई विकास की गंगा
- कमलनाथ सरकार की नियत से प्रेरित होकर ही घर वापसी की है
- 20 साल में प्रदेश अन्याय और भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा पर पहुंचा