क्या PM मोदी का बैकफायर है रीवा में ‘भाजपामुक्त’ छिंदवाड़ा का जिक्र?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्बोधन में छिंदवाड़ा के जिक्र से सियासी गलियारों में शुरू हो गई चर्चाएं
रीवा (जोशहोश डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को विंध्य क्षेत्र के रीवा में आयोजित पंचायती राज सम्मेलन में शिरकत की। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में PM मोदी की उपस्थिति को साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की दृष्टि से अहम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन में जिस तरह छिंदवाड़ा का जिक्र किया उससे सियासी गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
छिंदवाड़ा को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमत्री कमलनाथ का अभेद गढ़ माना जाता है। कमलनाथ के चेहरे पर ही कांग्रेस इस बार विधानसभा चुनाव में उतरने जा रही है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्बोधन में में छिंदवाड़ा के जिक्र के मायने तलाशे जाने लगे हैं।
बड़ी बात यह है कि छिंदवाड़ा ही इस समय प्रदेश का वह आदिवासी बहुल जिला है जिसके विकास की चर्चा पूरे देश में हैं। भाजपा के बड़े से बड़े नेता भी विकास के ‘छिंदवाड़ा मॉडल’ का लोहा मान चुके हैं। इंफ्रास्टक्चर, उद्योग धंधे, शिक्षा, स्वास्थ और कनेक्टिविटी के लिहाज से छिंदवाड़ा किसी भी विकसित जिले को न सिर्फ टक्कर देता दिखाई देता है बल्कि कई मामलों में तो आगे ही दिखाई देता है।
बड़ी बात यह है कि सियासी पंडित तो छिंदवाड़ा को प्रदेश का एकमात्र भाजपामुक्त जिला तक बताते हैं। इसके पीछे तर्क यह दिया जाता है कि यहां ग्राम पंचायत, जिला पंचायत, नगर निगम, महापौर, सात विधायक और सांसद सभी कांग्रेसी हैं। इसका श्रेय भी कमलनाथ के विकास मॉडल और राजनीतिक कौशल को दिया जाता है।
यही कारण है कि छिंदवाड़ा का नाम लेकर जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटाक्ष किया कांग्रेस भी आक्रामक मुद्रा में आ गई। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सलाहकार पियूष बबेले ने छिंदवाड़ा के विकास की कहानी और कमलनाथ के योगदान की डिटेल शेयर कर भाजपा पर तीखा पलटवार कर दिया
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा था कि मैं कई बार सोचता हूं कि छिंदवाड़ा के जिन लोगों पर आपने लंबे समय तक भरोसा किया, वे आपके विकास को लेकर, इस क्षेत्र के विकास को लेकर इतने उदासीन क्यों रहे। जबकि हकीकत यह है कि कहा जाता है कि छिन्दवाड़ा में इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज के अलावा फुटवेयर डिजाइन सेंटर, नॉलेज सिटी, 6 केंद्रीय विद्यालय, एक नवोदय स्कूल समेत ATDC, CII और NIIT जैसे बड़े-बड़े स्किल सेंटर्स मौजूद हैं। वहीं हिंदुस्तान यूनी लीवर, ब्रिटानिया, रेमंड, भंसाली समेत कई निजी कंपनियों ने उद्योग लगाए हैं। यस बैंक, स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक जैसे राष्ट्रीकृत बैंक छिंदवाडा जैसे आदिवासी जिले में मौजूद हैं। छिंदवाड़ा से कई राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं साथ ही दिल्ली समेत देश के कई बड़े-बड़े शहरों के लिए सीधी रेल सेवा भी उपलब्ध है।