Politics

नरेंद्र मोदी के मीडिया प्रेम पर पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेई ने कसा तंज

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेई नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की विभिन्न मुद्दों पर आलोचना करते रहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मीडिया प्रेम पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए ट्वीट में लिखा है कि “साहिब औसतन हर दिन 38 मिनट बोलते हैं, न्यूज चैनल औसतन हर दिन साहिब को 6 घंटे दिखाते हैं”

इससे पहले भी उन्होंने ट्वीट करके मीडिया वालों के लिए ऑस्कर की मांग कर दी थी। उन्होंने लिखा था कि सुबह-सुबह से ही मीडिया का थियेटर सत्ताधारियों की अदाकारी इन्हें तो ऑस्कर मिलना चाहिए।

पुण्य प्रसून बाजपेई अक्सर अपने सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार की विभिन्न मुद्दों पर आलोचना करते रहते हैं। उनके अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से प्रतिदिन उनका कार्यक्रम लाखों दर्शकों द्वारा देखा जाता है।

रविवार को उनके अपने चैनल पर ‘क्यों किसानों के हालात बताते है देश में अब डेमोक्रेसी नहीं’ वीडियो को 22 घंटों में ही 2.5 लाख से ज्यादा दर्शकों ने देखा है। इससे पहले के उनके वीडियो भी सरकार को आइना दिखाने का काम करते रहे हैं। उन्होंंने पिछले सप्ताह डाले वीडियो में इस बात का जिक्र किया था कि कैसे बंगाल राजनीति में मोदी लकीर खींच किसान आंदोलन को दबाने की तैयारी कर रहे हैं।

पिछले कुछ दिनों के उनके वीडियो की हेडलाइन कुछ इस तरह रही हैं –

  1. 22 दिन-10 भाषण प्रधानसेवक की किसी भी बात पर भरोसा करना मुश्किल क्यों?

2. बांटो और राज्य करो का मोदी फार्मूला। किसान के खिलाफ किसान खड़ा कर आंदोलन तोड़ने की तैयारी।

3. क्या किसानों के लिए ना सरकार ना कोर्ट?

Back to top button