संघर्ष पथ पर ‘अटल’ राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री बाजपेयी को अर्पित की श्रद्धांजलि
पहली बार गांधी परिवार का कोई सदस्य या कांग्रेस नेता अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर पहुँचा
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार सुबह महात्मा गांधी के साथ पूर्व प्रधानमंत्रियों को श्रद्धांजलि दी। वे सबसे पहले देने राजघाट पहुंचे जहाँ उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किये। इसके अलावा उन्होंने शांतिवन पहुंचकर देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को भी श्रद्धांजलि दी। राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व अपने पिता राजीव गांधी के समाधिस्थल पर भी पहुंचे और श्रद्धांसुमन अर्पित किए।
बड़ी बात यह रही कई राहुल राजनीतिक सीमाओं से आगे निकल पूर्व प्रधानमंत्री व भाजपा नेता अटल बिहारी बाजपेयी की समाधि ‘सदैव अटल’ भी पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। यह पहली बार है कि गांधी परिवार का कोई सदस्य या कांग्रेस नेता अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर पहुँचा है। भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली पहुँचने पर ही यह क़यास लगाए जा रहे थे कि राहुल गांधी अटल बिहारी बाजपेयी की समाधि स्थलजाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
सियासी गलियारों के साथ ही सोशल मीडिया पर भी राहुल गांधी द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पहुँचने की चर्चा है-
गौरतलब है कि कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई यात्रा ने अब तक 9 राज्यों का सफर तय कर चुकी है। इनमें तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा शामिल हैं। अब तक राहुल और उनके सहयोगी करीब तीन हजार किमी की यात्रा पूरी कर चुके हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक, कुल 150 दिन में भारत जोड़ो यात्रा को 12 राज्यों में 3 हजार 570 किमी की दूरी पैदल तय करना है।