Politics

20 हज़ार करोड़ किसके? ये OBC नहीं मोदी-अडानी का मामला

संसद सदस्यता रद्द होने के बाद मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी की दो टूक

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद सदस्यता रद्द होने के बाद शनिवार को मीडिया से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी के रिश्तों को लेकर तीखा हमला बोला। भाजपा द्वारा OBC एंगल लाये जाने को लेकर राहुल गांधी ने दो टूक कहा कि ये OBC नहीं मोदी-अडानी का मामला है और मेरा एक ही सवाल है कि अडाणी की शेल कंपनीज में 20 हजार करोड़ रुपये किसने इन्वेस्ट किये?

राहुल गांधी ने कहा कि भारत में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है। चाहे कुछ भी हो जाए मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा। अगर मुझे जेल भी जाना पड़े तो मैं डरने वाला नहीं हूँ। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मैं संसद के अंदर हूं या बाहर हूं। मुझे अपनी तपस्या करनी है, मैं उसे करके दिखाऊंगा।

अपने बयान को ओबीसी वर्ग का अपमान बताये जाने पर राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की मेरी कोई भी स्पीच देख लीजिए, मैंने हमेशा कहा है कि सब समाज एक हैं। नफरत, हिंसा नहीं होनी चाहिए। ये OBC का मामला नहीं है, ये नरेंद्र मोदी और अडानी के रिश्ते का मामला है। भाजपा ध्यान को भटकाने के लिए OBC की बात करेगी, कभी विदेश की बात करेगी।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैं सवाल पूछना बंद नहीं करुंगा। मैं पूछता रहूंगा कि अडानी का मोदीजी के साथ क्या रिश्ता है? मैंने एक ही पूछा था कि अडानी जी की शेल कंपनीज हैं। उसमें 20 हजार करोड़ रुपये किसी ने इन्वेस्ट किया यह अडानी जी का पैसा नहीं है। उनका इन्फ्रास्ट्रक्चर बिजनेस है, पैसा किसी और का है। सरकार बताये कि 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैं सवाल लगातार पूछता रहूंगा, मुझे इन लोगों से कोई कोई डर नहीं लगता। अगर यह लोग सोचते हैं कि मुझे अयोग्य करवाकर, धमकाकर, जेल में डालकर मुझे बंद कर सकते हैं तो मेरी वो हिस्ट्री नहीं है। मैं हिंदुस्तान के लोकतंत्र के लिए लड़ रहा हूं और लड़ता रहूंगा। मैं किसी चीज से नहीं डरता हूं।

Back to top button