Politics

क्या भाजपा की हताशा और शिवराज से निराशा को उजागर कर रही दूसरी लिस्ट?

भाजपा ने जारी की दूसरी लिस्ट, लिस्ट में दिग्गज नामों को लेकर निकाले जा रहे अलग-अलग मायने

भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत सात सांसदों को भाजपा ने चुनावी मैदान में उतार दिया है। यहां तक कि पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी चुनाव मैदान में उतारना पड़ा है। लिस्ट में दिग्गज नामों को लेकर अलग अलग मायने निकाले जा रहे हैं।

एक ओर यह कहा जा रहा है कि दिग्गजों पर दांव लगा भाजपा ने यह जता दिया है कि उसकी चुनावी डगर किस हद तक मुश्किल है और पार्टी आलाकमान सत्ता और संगठन के स्तर पर किस तक प्रदेश नेतृत्व से हताश है। पार्टी ने एंटी इंकम्बेंसी की काट के लिए दिग्गज नामों पर मुहर लगा जनता और कार्यकर्ताओं की नाराजगी को थामने का प्रयास किया है।

वहीं सियासी गलियारों में यह भी कहा जा रहा है कि चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज के विरोधियों को उतारना यह बता रहा है कि अब आलाकमान मुख्यंमंत्री शिवराज सिंह चौहान से निराश हो चुका है। कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने संबोधन में मुख्यमंत्री शिवराज का कोई खास उल्लेख न किये जाने के भी कमोबेश यही मायने निकाले जा रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी भाजपा की दूसरी लिस्ट पर कटाक्ष किया है। उन्होंने लिखा कि एमपी में हार स्वीकार कर चुकी भाजपा ने उम्मीद का आखरी झूठा दांव आज खेला है। करीब 18 साल की भाजपाई सरकार और 15 साल से ज्यादा के शिवराज ज़ी विकास के दावों को नक्कारने वाली भाजपाई प्रत्याशियों की सूची करोड़ों कार्यकर्ताओं की पार्टी का दावा करने वाली भाजपा की आंतरिक हार पर पक्की मोहर है।

वहीं यह भी कहा जा रहा है भाजपा इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंकना चाहती है। यही कारण है कि भाजपा आलाकमान ने केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर समेत प्रह्लाद पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते और चार सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा है। बीजेपी की दूसरी लिस्ट में जिन 39 सीटों पर नामों का ऐलान किया है उनमें से वह 36 सीटों पर 2018 के चुनाव में हारी थी। ऐसे में हारी हुई सीटों को जीतने की रणनीति के तहत भाजपा ने दिग्गजों पर दांव खेला है।

गौरतलब है कि BJP की दूसरी लिस्ट में केंद्रीय मंत्रियों में मुरैना की दिमनी सीट से नरेंद्र सिंह तोमर, नरसिंहपुर से प्रह्लाद पटेल और निवास से फग्गन सिंह कुलस्ते को चुनावी मैदान में उतारा गया है। वह्रीं जिन चार सांसदों पर बीजेपी ने दांव लगाया है उनमे जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह, सतना से गणेश सिंह, सीधी से रीति पाठक और गाडरवारा से उदय प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।

मालवा अंचल में में पार्टी ने बड़ा निर्णय लेते हुए बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर विधानसभा क्रमांक 1 से टिकट दिया गया है। छिंदवाड़ा में कमलनाथ के मुकाबले में विवेक बंटी साहू को उतारा गया है। वहीं डबरा से ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक इमरती देवी पर भाजपा ने फिर दांव खेला है। इमरती देवी विधानसभा उपचुनाव में इस सीट पर शिकस्त खा चुकी हैं।

Back to top button