Politics

दमोह हार पर हाहाकार: जयंत मलैया को नोटिस, बेटे सिद्वार्थ पार्टी से बाहर, कलेक्टर-SP भी नपे

जयंत मलैया के बेटे सिद्वार्थ मलैया के अलावा पांच मंडल अध्यक्षों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया है।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) दमोह उपचुनाव में हार से तिलमलाई भाजपा ने सख्त कदम उठाते हुए भितरघात के आरोप में पार्टी के वरिष्ठ नेता जयंत मलैया को कारण बताओ नोटिस थमा दिया है। वहीं जयंत मलैया के बेटे सिद्वार्थ मलैया के अलावा पांच मंडल अध्यक्षों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया है। दमोह के कलेक्टर और एसपी पर भी गाज गिर चुकी है।

दमोह विधानसभा उपचुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की ओर से पूर्व विधायक जयंत मलैया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

इसके अलावा प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सिद्धार्थ मलैया समेत अभाना मंडल अध्यक्ष अजय सिंह, दीनदयाल मंडल अध्यक्ष संतोष रोहित, दमयंती मंडल अध्यक्ष मनीष तिवारी, बांदकपुर मंडल अध्यक्ष अभिलाष हजारी और बॉसा मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह राजपूत को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।

गौरतलब है कि भाजपा उम्मीदवार राहुल लोधी ने हार के तुरंत बाद जयंत मलैया और उनके परिवार पर भितरघात का आरोप लगाया था। वहीं जयंत मलैया ने कहा था कि यह हार भाजपा की नहीं बल्कि राहुल लोधी की है। जनता ने राहुल लोधी को पूरी तरह नकार दिया है।

वहीं दमोह के सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और राज्य सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी हार पर सवाल उठाते हुए पार्टी के भीतर ही जयचंदों के होने की बात कही थी। वहीं पाटन विधायक अजय विश्नोई ने जयंत मलैया का समर्थन करते हुए राहुल लोधी को ही हार का जिम्मेदार बताया था।

कलेक्टर-sp भी हटाए गए

राज्य शसन ने शुक्रवार को दमोह में पदस्थ कलेक्टर तरुण राठी का तबादला कर दिया। उनके स्थान पर जबलपुर के अपर कलेक्टर अनूप सिंह को कमान दी गई लेकिन तुरंत ही इस आदेश को निरस्त कर इंदौर नगर निगम में अपर आयुक्त पदस्थ एस कृष्ण चैतन्य को दमोह में पदस्थ किया। वहीं दमोह एसपी हेमंत चौहान को भी हटा दिया गया।

Back to top button