MP

MYH में जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल, कोविड बोनस तो दूर तीन महीने से नहीं मिली बेसिक सैलरी

इंदौर(जोशहोश डेस्क) इंदौर के एमवाय अस्पताल में शुक्रवार को जूनियर डॉक्टर्स ने हड़ताल की। सैलरी और अन्य मांगों पर सुनवाई नहीं होने से जूनियर डॉक्टर नाराज चल रहे थे। उन्होंने करीब 2 घंटे तक हड़ताल की। हड़ताल कर रहे डॉक्टर्स का कहना है कि उन्होंने पूरे कोरोना काल में ड्यूटी दी है। शुरुआत में कहा गया था कि उनकी सैलरी में कोविड ड्यूटी करने पर 10 हजार रुपए और एड कर दिए जाएंगे। लेकिन वो रुपए तो नहीं मिले, ऊपर से तीन महीने की बेसिक सैलरी भी नहीं अब तक नहीं दी गई है।

जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जूडा) के अध्यक्ष डॉ. प्रखर चौधरी का कहना है कि हम पिछले एक साल से कोविड काल में काम कर रहे हैं। अब जब फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है तो हम अभी भी अपने सेवाएं दे रहे हैं। शुरुआत में कोरोना वॉरियर बोलकर हमारा ताली और थाली से सम्मान किया गया, कहा गया कि आपके वेतन में 10 हजार रुपए प्रतिमाह बढ़ाया जाएगा। 10 हजार बढ़ाने की बात तो दूर जूनियर डॉक्टर्स को पिछले तीन महीने से बेसिक सैलरी तक नहीं दी गई है।

जूनियर डॉक्टर्स के अनुसार वे लोग पिछले एक साल से अपनी बात उच्च स्तर पर पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। जूनियर डॉक्टर्स को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। यदि जूनियर डॉक्टर्स की मांग नहीं मानी गई तो वे इस प्रकार से आंदोलन आगे भी करेंगे।

Back to top button