Politics
दिल खुश कर देगी ओलंपिक विजेता चानू की सादगी, सफलता की तस्वीर वायरल
तस्वीर में पदक विजेता चानू बेहद ही सादगी के साथ भोजन करती दिखाई दे रही हैं।
इंफाल (जोशहोश डेस्क) टोक्यो ओलंपिक के पहले दिन ही भारत के लिए रजत पदक जीतने वाली मीराबाई चानू अब अपने घर इंफाल पहुंच चुकी हैं। उनकी घर में भोजन करते हुए तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में पदक विजेता चानू बेहद ही सादगी के साथ भोजन करती दिखाई दे रही हैं।
इस तस्वीर पर भावुक प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं-
कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने मीराबाई चानू की इस तस्वीर को ट्वीट कर लिखा- उम्मीद करता हूं कि यह तस्वीर युवाओं का मार्ग प्रशस्त करेगी-
गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के इंफाल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया था। इस मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में मणिपुर सरकार ने मीराबाई चानू को एक करोड़ रुपये से सम्मानित किया था। इसके अलावा चानू को राज्य पुलिस में एडिशनल एसपी पद दिए जाने का भी एलान किया गया था।