Politics

अंजना के लाइव शो में खुली गुजरात में शराबबंदी की पोल, वीडियो वायरल

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर पोरबंदर में आयोजित लाइव डिबेट का वीडियो वायरल, शराबबंदी पर उठ रहे सवाल

गांधीनगर (जोशहोश डेस्क) गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार पूरे शबाब पर है। इस बीच नेशनल न्यूज चैनल भी जनता के बीच माहौल जानने उतर चुके हैं। नेशनल न्यूज चैनल के एक ऐसे ही कार्यक्रम ने गुजरात में शराबबंदी की पोल भी खोल दी है।

दरअसल नेशनल न्यूज चैनल ‘आज तक’ ने गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर पोरबंदर में एक लाइव डिबेट शो रखा था। शो का संचालन चैनल की टॉप एंकर अंजना ओम कश्यप कर रही थीं।

शो में जब अंजना दर्शकों का सवाल लेती हैं तो उन्हें यह अहसास होता है कि सवाल पूछने वाले शराब के नशे में हैं। अंजना स्वयं इस बात को कहती नजर आती हैं कि कहने को तो गुजरात में शराबबंदी है लेकिन मुझे अफ़सोस के साथ कहना पड़ रहा है कि जो लोग मुझसे बात करने आ रहे है वे शराब के नशे में हैं।

अंजना के यह कहते ही मंच पर खड़े विपक्ष के वक्ता यह भी कहते हैं कि गुजरात में शराबबंदी केवल नाम मात्र की है। युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने भी यह वीडियो शेयर कर पीएम मोदी पर सवाल उठाया है-

गौरतलब है कि गुजरात में पहले चरण की वोटिंग एक दिसंबर को वोटिंग होगी। वहीं दूसरे चरण का मतदान पांच दिसंबर को होना है। आठ दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ ही गुजरात की सत्ता का भी फैसला हो जाएगा। इसके पहले चुनाव प्रचार के लिए सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। बयानबाजी का दौर भी तेज हो गया है। भाजपा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पूरी ताकत से चुनावी रैलियां करते नज़र आ रहे हैं।

Back to top button