Politics

निवर्तमान राष्ट्रपति की विदाई, वायरल हो रहा PM मोदी का वीडियो

वीडियो को लेकर विपक्ष के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष कर रहे हैं, वहीं साथ सोशल मीडिया पर अलग अलग रिएक्शन आ रहे हैं।

नई दिल्ली (जोश होश डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विदाई समारोह का है। वीडियो को लेकर विपक्ष के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष कर रहे हैं, वहीं साथ सोशल मीडिया पर अलग अलग रिएक्शन आ रहे हैं।

दरअसल शनिवार शाम रामनाथ कोविंद की विदाई समारोह का आयोजन किया गया था, वायरल वीडियो विदाई समारोह का है-

वीडियो को लेकर कई प्रतिक्रियाएं आ रही हैं-

जबकि एक अन्य वीडियो में पीएम मोदी निवर्तमान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद अभिवादन करते भी दिखाई दे रहे हैं-

गौरतलब है कि निवर्तमान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को संसद के लिए दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा द्वारा संयुक्त रूप से विदाई समारोह आयोजित किया गया था। इस मौके पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पीएम मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत सभी वरिष्ठ संसद में मौजूद रहे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस मौके पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

अपनी फेयरवेल स्पीच में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि मुझे राष्ट्रपति के रूप में सेवा करने का अवसर देने के लिए देश के नागरिकों का हमेशा आभारी रहूंगा। मेरे दिल में सभी सांसदों के लिए खास जगह है। विदाई भाषण में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अपनी उत्तराधिकारी द्रौपदी मुर्मू को बधाई दी और उनकी जीत को महिला सशक्तिकरण का प्रतीक और समाज में दलितों के लिए एक प्रेरणा बताया।

Back to top button