NationalPolitics

वीडियो : क्या योगी की सभा बता रही पश्चिम बंगाल की चुनावी हवा?

योगी आदित्यनाथ की दक्षिण 24 परगना के फाल्टा में आयोजित चुनावी सभा में खाली कुर्सियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कोलकाता (जोशहोश डेस्क) पश्चिम बंगाल में 6 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी चुनावी सभाओं को संबोधित किया। योगी आदित्यनाथ की दक्षिण 24 परगना के फाल्टा में आयोजित चुनावी सभा में खाली कुर्सियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

भारतीय जनता पार्टी की बंगाल में जीत की उम्मीदें वोटों के ध्रुवीकरण पर टिकी हुई हैं। ध्रुवीकरण के मामले में योगी आदित्यनाथ भाजपा के तुरुप के इक्का माने जाते हैं। हर राज्य में उनकी चुनावी सभाओं का मंतव्य केवल ध्रुवीकरण ही माना जाता है।

दक्षिण 24 परगना के फाल्टा विधानसभा क्षेत्र में योगी आदित्यनाथ की सभा में खाली कुर्सियों का वीडियो यह बता रहा है कि इस इलाके में ध्रुवीकरण की बयार नहीं दिख रही। अगर ऐसा हुआ तो भाजपा के लिए यह शुभ संकेत नहीं माना जा सकता।

योगी आदित्यनाथ ने आधिकारिक ट्विटर पर भी सभा का वीडियो मौजूद है। उसमें कैमरा पूरा समय योगी पर ही रहता है। अंतिम समय में जब कैमरा मंच के सामने जाता है तो यहां मौजूद जनता की संख्या दिखाई दे ही जाती है।

यहां लोगों को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान में बंगाल वासियों के योगदान के लिए आभार माना। वहीं उन्होंने टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए भाजपा को जिताने की अपील की।सभा के अंत में योगी जय श्री राम के नारे लगवाते भी नजर आए।

Back to top button