ICC Test Championship : लॉर्डस नहीं अब इस मैदान में खेला जाएगा मुकाबला
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल मुकाबला अब साउथम्पटन के एजियस बाउल स्टेडियम में होगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने सोमवार को इसकी पुष्टि की है।
पहले इस फाइनल मुकाबले का आयोजन लॉर्डस मैदान में होने वाला था। लेकिन साउथम्प्टन के स्टेडियम परिसर में फाइव स्टार होटल सुविधा होने की वजह से आईसीसी और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के लिए फाइनल खेलने वाली दोनों टीमों के लिए बायो-बबल तैयार करना आसान होगा। लॉकडाउन के बाद इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ इसी मैदान पर मुकाबले खेले थे।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 से 22 जून तक खेला जाना है। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें इसके लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।
गांगुली ने सोमवार को एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि – हां फाइनल एजियस बाउल में खेला जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि – “मैं विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए इंग्लैंड जाऊंगा और उम्मीद है कि हम न्यूजीलैंड को फाइनल में पछाड़ देंगे। न्यूजीलैंड की टीम वहां हम से पहले पहुंच जाएगी और वे इंग्लैंड के विरूद्ध दो टेस्ट मैच भी खेलेंगे।
साउथम्पटन की पिच इंग्लैंड की दूसरी पिचों की तुलना में धीमी है और न्यूजीलैंड के विरुद्ध यहां स्पिनरों की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है। हाल ही में इंग्लैंड के साथ खेले गए टेस्ट मैच में भारत के स्पिनरों ने ही टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।