MP

रीवा में पंचायती राज सम्मेलन, PM मोदी के सामने भीड़ जुटाने करोड़ों का खर्च

सम्मेलन के लिए भीड़ जुटाने के लिए संभाग के सभी जिलों को लक्ष्य

रीवा (जोशहोश डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को रीवा में पंचायती राज सम्मेलन को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने PM मोदी 11.30 बजे मुख्य कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। सम्मेलन के लिए भीड़ जुटाने के लिए संभाग के सभी जिलों को लक्ष्य दिया गया है। बताया जा रहा है कि भीड़ जुटाने के लिए ही करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सतना जिले से ही करीब 30 हजार लोगों को कार्यक्रम में पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 300 बसें आरक्षित की गई है। ये बसें लोगों को लेकर सुबह 8.30 बजे रीवा पहुंच जाएंगी। वहीं 1500 से 2000 हजार चार पहिया की भी व्यवस्था की गई है। इस पूरी कवायद में सतना में ही अकेले 2 करोड़ रुपए के खर्च का अनुमान है।

अकेले सतना में ही नहीं दूसरे पड़ोसी जिलों को भी कमोबेश ऐसे ही टारगेट मिले हैं और हर जिले में खर्च भी करीब इतना ही बताया जा रहा है। इसमें वाहनों का डीजल किराया, एक टाइम का नाश्ता, भोजन और पानी का खर्च शामिल है। तैयारियों को लेकर सभी जनपदों को 2 से 3 लाख रुपए दिए गए हैं। कुछ जिलों को अग्रिम राशि भी भेजी गई है।

PM मोदी 24 अप्रैल की सुबह 11.30 बजे मुख्य कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। वे 11.50 बजे पीएम मंच पर पहुंचेंगे। दोपहर 12.10 बजे पंचायत स्तर पर सार्वजनिक खरीद के लिए एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल का शुभारंभ किया जाएगा। दोपहर 12.32 बजे से प्रधानमंत्री का उद्बोधन होगा।

बीते दिनों सतना में केन्द्रीय गृहमंत्री शाह के कार्यक्रम में सीधी से लोगों को लेकर आई बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद इस बार वाहनों को लेकर सतर्कता भी बरती जा रही है। बसों के साथ जाने वाले स्टाफ को सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए जा रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां में मौसम के कारण व्यवधान आ रहा है।

Back to top button