MP

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में भड़की आग अब काबू में, मुख्यमंत्री ने ली जानकारी

भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगलों में मंगलवार को आग लग गई। तेज हवा और जंगलों में सूखे पत्तों की वजह से आग उस जगह तक पहुंच गई जहां जंगली जानवरों का बसेरा है। हालांकि टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने दावा किया है कि आग से किसी भी वन्य जीव को नुकसान नहीं पहुंचा है। वहीं मंगलवार रात करीब 11:30  ही आग पर काबू पा लिया गया।

आग मगधी रेंज महामन और भद्रशिला में पहुंच गई थी। जिसके बाद टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने जल्द ही इस पर काबू पाने की कोशिशें तेज कर दी थी। इसी दौरान जाजागढ़, पनपथा और पतौर में भी आग लग चुकी थी। जिस पर काबू पा लिया गया है। हालांकि जानकारी के अनुसार पूरी तरह से आग पर काबू नहीं पाया गया था, बुधवार दोपहर तक आग बुझाने की कोशिश जारी रही।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में लगी आग को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वन अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। करीब एक घंटे चली इस बैठक में मुख्यमंत्री ने आगजनी के कारणों पर बात की और आग बुझाने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। इस बैठक में वन विभाग के प्रमुख सचिव अशोक बर्णवाल ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि इस आग से वन्यजीवों को नुकसान पहुंचने का मामला सामने नहीं आया है।

Back to top button