Politics

‘शिवराज के ठगराज’ को अब खत्म करना चाहती MP की जनता: कमलनाथ

कमलनाथ ने इंदौर में जनसभा को किया संबोधित, कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों की नामांकन रैली में शिवराज सरकार पर किया हमला

इंदौर (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश में 18 साल से शिवराज का ठगराज चल रहा है। शिवराज सरकार ने इंदौर में ही इन्वेस्टमेंट सबमिट किया था और कहा था कि 33 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट आएगा आज इनका यह दावा पूरी तरीके से झूठ साबित हो चुका है। इन्वेस्टर्स समिट के नाम पर शिवराज सरकार ने केवल विज्ञापनबाजी की है और 18 सालों में एक भी बड़ा उद्योग नहीं लगाया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज इंदौर जिले के कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों के एक साथ नामांकन भरे जाने के दौरान आयोजित रैली को संबोधित करते हुये उक्त बातें कहीं।

कमलनाथ ने कहा कि इंदौर से मेरी बहुत पुरानी यादें हैं। मैं जवानी के दिनों से लेकर लगातार इंदौर आता रहा हूं और आज भी जवान ही हूं। उन्होंने कहा कि कई प्रकार के चुनाव होते हैं, 40 साल से मैं चुनाव लड़ा रहा हूं और जीत रहा हूं। मैने बहुत सारे चुनाव करीब से देखे हैं, लेकिन आज मैं देख रहा हूं कि मध्य प्रदेश का यह चुनाव कुछ अलग ही है। यह चुनाव किसी पार्टी या उम्मीदवार का चुनाव नहीं है बल्कि यह मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है।

कमलनाथ ने इन्वेस्टर समिट की बात दोहराते हुये कहा कि इन्वेस्टमेंट के लिए विश्वास का होना जरूरी है, लेकिन शिवराजसिंह के राज में किसी भी निवेशक को मध्य प्रदेश पर विश्वास नहीं है, शिवराज को विजन नहीं विज्ञापन से ज्यादा लगाव रहता है। एक समिट के लिए बड़े-बड़े विज्ञापन लगाये जाते हैं, लेकिन एक भी उद्योग प्रदेश में इन 18 सालों में नहीं लगा। हमने अपनी सरकार में एक नई शुरुआत की थी, क्योंकि इन्वेस्टमेंट के लिए प्रदेश में विश्वास होना जरुरी है और इसके लिए हम साफ नीयत से कार्य भी कर रहे थे।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा मेरा प्रयास था कि मप्र की एक नई तस्वीर, एक नई पहचान बने, मेरी सोच थी कि मध्य प्रदेश की पहचान माफिया राज और भ्रष्टाचार से नहीं हो सकती है, इसलिए हमने उसे समाप्त करने की पहल भी की, लेकिन शिवराज को जनता के हित वाली सरकार रास नहीं आयी। हमने अपनी सरकार के समय इंदौर में उद्योगपतियों का सम्मेलन किया, जिसमें सभी उद्योगपति आए और उनको मध्य प्रदेश में निवेश करने के लिए विश्वास देने का काम किया ही था कि हमारी सरकार को भाजपा ने गिरा दिया।

उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान सरकार की चौपट प्रदेश की तस्वीर आपके सामने है। भटकता हुआ नौजवान आज हमारी सबसे बड़ी चुनौती है, आज का नौजवान कोई कमीशन या कोई ठेका नहीं चाहता है, वह तो व्यवसाय के लिए मौका चाहता है, अपने हाथों को कम चाहता है, आज प्रदेश में 1 करोड़ युवा बेरोजगार है, शिवराज सरकार ने युवाओं के भविष्य को बर्बाद किया है। शिवराज सिंह झूठी घोषणा करते है और कहते हैं कि हम एक लाख नौकरियां देने का काम करेंगे, लेकिन मैं शिवराज सिंह चौहान से कहता हूं कि आप नई नौकरियों की बात छोड़िए जो रिक्त पद है उनको ही भर दीजिए। चुनाव नजदीक आते ही पिछले 5 महीनों से शिवराज सिंह जी की घोषणा की झूठ की मशीन डबल स्पीड से चल रही है और घोषणा पे घोषणा करते चले जा रहे हैं।

कमलनाथ ने कहा कि इसलिए मैं आप सभी से कहना चाहता हूं कि 17 नवंबर को होने वाले मतदान में जब बटन दबाने जाएं तो प्रदेश के भविष्य के लिए सच्चाई का साथ दें। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आप सच्चाई का साथ देंगे तो इन नौजवानों के भविष्य के लिए और हमारे मध्य प्रदेश के भविष्य के लिए आप सही बटन दबाने का काम करेंगे। आगे आने वाली पीढ़ी को भविष्य में मजबूत मध्य प्रदेश देने के लिए वोट कीजियेगा। मुझे पूरा विश्वास है कि आप ऐसा ही करेंगे और इंदौर की सभी सीटों पर कांग्रेस को विजयी बनाकर मप्र की विधानसभा में कांग्रेस का परचम लहराने का कार्य करेंगे।

Back to top button