Technology

YouTube डिसलाइक का बटन कर रहा है हाइड, यह है वजह?

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) Google का वीडियो प्लेटफॉर्म YouTube पर जल्द ही एक नया और बेहद खास फीचर आ सकता है। जिसके जरिए यूजर्स यूट्यूब पर मिले डिसलाइक को दूसरों से हाइड कर पाएंगे। कंपनी वीडियो मेकर्स को निराशा से बचाने के लिए ये फीचर लेकर आ रही है। ऐसा इसलिए भी किया जा रहा है क्योंकि कंपनी का मानना है कि कुछ लोग जानबूझकर क्रिएटर्स और चैनल के वीडियो की रेटिंग को गिराने के लिए ऐसा करते हैं। इसमें कई पॉलिटिकल ऑर्गनाइजेशंस भी शामिल हैं, जो अपने विपक्षियों के यूट्यूब वीडियो को जान करके डिसलाइक करते हैं।

YouTube ने ट्वीट करके कहा है कि वह जल्द ही डिसलाइक काउंट को बंद करने जा रही है, हालांकि डिसलाइक बटन पहले की तरह ही दिखेगा। कंपनी ने नए अपडेट को लेकर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। कंपनी के मुताबिक वीडियो क्रिएट्स को इसका फायदा मिलेगा। यूट्यूब का कहना है कि डिसलाइक काउंट हटाने से क्रिएटर्स को वास्तविक फीडबैक मिलेगा।


कंपनी का मानना है कि YouTube के डिसलाइक बटन का वीडियो मेकर्स पर नकारात्मक असर पड़ता है। कंपनी ने YouTube में लाइक और डिसलाइक बटन इसलिए दिया था ताकि व्यूवर्स का फीडबैक मिल सके और वीडियो के रेस्पॉन्स का पता चल सके। लेकिन इसका यूज गलत तरीके से किया जा रहा है। इस वजह से कंपनी ने डिसलाइक बटन को हाइड करने का फैसला किया है।

Back to top button