MP

सितंबर तक MP से 67 नई फ्लाइट, इंदौर में बड़े प्लेन के लिए बनेगा नया एयरपोर्ट

मध्यप्रदेश में हवाई सेवाओं को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान।

इंदौर (जोशहोश डेस्क) सितंबर तक मध्यप्रदेश से 67 नई उड़ानें शुरू होंगी और इंदौर में बड़े प्लेन के लिए नया एयरपोर्ट बनाया जायेगा। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर में मध्यप्रदेश में हवाई सेवाओं को लेकर यह बात कही है। सिंधिया ने इंदौर में अपनी जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान कहा कि एक सप्ताह में इंदौर को ग्वालियर और जबलपुर से हवाईरूट से जोड़ दिया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर में गुरुवार को करीब 18 किलोमीटर लंबी जनआशीर्वाद यात्रा पर निकले। इससे पहले सिंधिया ने कहा कि उनका प्रयास है कि प्रदेश में हर सप्ताह उड़ानों की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि एक सितंबर तक प्रदेश के चार एयरपोर्ट भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर से हर सप्ताह फ्लाइट के फेरों की संख्या को 424 से बढ़ाकर 738 तक पहुंचाया जाएगा।

सिंधिया ने बताया कि इंदौर में बड़े प्लेन के लिए नया एयरपोर्ट बनाया जाना है जिसके लिए करीब 2300 एकड़ जमीन की जरूरत है। इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनकी बात चल रही है। सिंधिया ने अगला विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में लड़ने की बात भी कही।

सिंधिया ने यात्रा शुरू होने से पहले भाजपा कार्यालय में राजामाता स्व.विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहाँ उन्होंने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की।

दूसरी ओर सिंधिया की जनआशीर्वाद यात्रा शुरू होते ही जाम जैसे हालात बनने लगे। सिंधिया के स्वागत में करीब पांच सौ मंच बनाए गए हैं। यात्रा जिन मार्गों से गुजरी वहां वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए। जनआशीर्वाद यात्रा में कोरोना गाइड लाइन भी धरी रह गई।

Back to top button