Sports

टीम इंडिया ने की जीत के बाद ‘पिक्चर परफेक्ट’ वायरल, जानिए क्या है खास?

वानखेडे स्टेडियम में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराया। इस जीत के बाद मैदान से आई एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल।

मुंबई (जोशहोश डेस्क) टीम इंडिया ने वर्ल्ड चैंपियन न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट में हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराया। यह भारतीय टीम की रनों केे लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी जीत है। वहीं इस जीत के बाद मैदान से आई एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल है।

तस्वीर को भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसके बाद आईसीसी ने भी इस तस्वीर को अपने ट्विटर अकांउट पर ‘पिक्चर परफेक्ट’ कैप्शन के साथ शेयर किया है-

तस्वीर कई मायनों में बेहद खास है। तस्वीर में भारतीय टीम के अक्षर पटेल और रविद्र जडेजा के साथ न्यूजीलैंड के स्पिनर ऐजाज पटेल और रचिन रविंद्र खड़े हुए हैं। तस्वीर में जर्सी पर लिखे नाम से जो कॉम्बीनेशन बना है, वह बेहद दिलचस्प है।

तस्वीर में प्लेयर तो चार हैं लेकिन उनकी जर्सी दो नाम को पूरा करती नज़र आ रही है। इन चारों खिलाड़ियों की जर्सी पर लिखे नाम को लेफ्ट साइड से पढ़ा जाए तो पहले दो खिलाड़ियों की जर्सी भारतीय खिलाड़ी अक्षर पटेल का पूरा नाम और अन्य दो खिलाड़ियों की जर्सी दूसरे भारतीय खिलाडी रविंद्र जडेजा का नाम पूरा करती नजर आ रही है।

बड़ी बात यह है कि तस्वीर में दिख रहे न्यूजीलैंड के दोनों खिलाड़ी एजाज पटेल औ रचिन रविंद्र भारतीय मूल के ही हैं। यह भी संयोग है कि तस्वीर में दिख रहे चारों ही खिलाड़ी स्पिनर हैं।

सोशल मीडिया में इस तस्वीर को लेकर आर अश्विन की क्रिएटिविटी की तारीफ हो रही है-

वहीं भारत और न्यूजीलैंड की ड्रेस की शाइन को लेकर भी कमेंट कर रहे हैं। ट्विटर पर तान्या मिधा नाम की यूजर ने लिखा न्यूजीलैंड के पास अच्छे डिटरजेंट की कमी है। वहीं एक अन्य यूजर सौम्यदीप ने लिखा इन्हें टाइड की जरूरत है। दक्ष ने लिखा-न्यूजीलैंड वाले कपड़ों में नील नहीं डालते।

गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच कानपुर में खेला गया टेस्ट ड्रा रहा था। इस तरह मुंबई के वानखेडे मैदान पर भारतीय टीम ने टेस्ट जीत सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है। इस सीरीज को जीत कर टीम इंडिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार का हिसाब भी चुका दिया। घरेलू जमीन पर टीम इंडिया ने लगातार14वीं सीरीज जीती है।

Back to top button