MP

MP के कथावाचक ने दिया बिना पढ़ाई पास होने का गुर, उड़ रही खिल्ली

सीहोर के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का वीडियो वायरल, वीडियो को लेकर ट्रोल हो रहे प्रदीप मिश्रा।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश के सीहोर से संबंधित कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रदीप मिश्रा कथा के दौरान बिना पढ़ाई पास होने का तरीका बताते नज़र आ रहे हैं। वीडियो को लेकर प्रदीप मिश्रा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल सीहोर के कथाकार प्रदीप मिश्रा का यह वीडियो सुप्रसिद्ध कार्टूनिस्ट मंजुल ने भी शेयर किया है। साथ ही लिखा -दिक्कत ये है कि भोले भाले लोग इन जैसों की बात पर ध्यान धरेंगे पर करीब हजार साल पहले कही गयी निम्नलिखित बात को नजरअंदाज कर देंगे
उद्यमेन हि सिध्यन्ति कार्याणि न मनोरथैः!
न हि सुप्तस्य सिंहस्य प्रविशन्ति मुखे मृगाः

वीडियो में प्रदीप मिश्रा के कही बात पर तीखी प्रतिकियाएं भी आ रही हैं। लोग यहां तक कह रहे हैं कि बच्चों को बरगलाने के आरोप में इन पर केस दर्ज होना चाहिए-

https://twitter.com/sandeep_PT/status/1468083792971583490?s=20

गौरतलब है कि वीडियो में प्रदीप मिश्रा ऐसे बच्चों को पास होने का तरीका बता रहे हैं जिन्होंने साल भर पढ़ाई नहीं की है या परीक्षा में पास नहीं हो पा रहे हैं। वे कहते नजर आ रहे हैं कि बच्चे ने साल भर पढ़ाई न भी की हो तो भी वह अगर बेलपत्र की बीच वाली पत्री पर शहद लगाकर शिवलिंग पर चिपका देगा तो परीक्षा में सफल हो जाएगा।

कथाकार प्रदीप मिश्रा प्रदेश के सीहोर जिले के निवासी हैं और धार्मिक चैनलों के चर्चित चेहरे हैं। उनकी कथा में बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी रहती है। यही नहीं सोशल मीडिया पर भी उनके वीडियो जमकर देखे जाते हैं। इंस्टाग्राम पर ही उनके 65 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर हैं। हाल ही में इंदौर में उनकी कथा आयोजन का समापन हुआ है। यहां भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला से लेकर कई अन्य दिग्गज उनकी कथाओं में नजर आए थे। वहीं बुधवार से प्रदीप मिश्रा खरगोन में कथावाचन करेंगे।

Back to top button