MP में 31 जनवरी तक सभी स्कूल बंद, मेले-रैलियों पर भी रोक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक के बाद लिया निर्णय।
भोपाल (जोशहोश डेस्क) कोरोना की तीसरी लहर से बिगड़ रहे हालात को देखते हुए प्रदेश में 31 जनवरी तक निजी और सरकारी सभी स्कूल बंद रहेंगे। मेले और रैलियों पर भी रोक लगा दी गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को प्रदेश की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला, विकासखंड, वार्ड तथा ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों के साथ चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अभी तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल चलाये जा रहे थे लेकिन अब कक्षा 1 से 12 तक सभी निजी और सरकारी स्कूल 15 जनवरी से 31 जनवरी तक बंद रहेंगे। मेले- रैलियों पर भी रोक रहेगी।
क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि हॉल के अंदर होने वाले कार्यक्रम में हॉल की क्षमता की 50% ही उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। समस्त राजनीतिक,धार्मिक, शैक्षणिक,मनोरंजन आदि कार्यक्रम अगर खुले में आयोजित किये जाते हैं तो अधिकतम संख्या ढाई सौ रहेगी।बड़ी रैली, बड़ी सभा, बड़े आयोजन अभी प्रतिबंधित रहेंगे।
सीएम शिवराज ने यह भी कहा कि कोविड के 3.3 प्रतिशत मरीज ही एडमिट हैं, चिंता नहीं करना है लेकिन असावधान भी नहीं होना है, व्यवस्थाएं बेहतर बनाकर रखें। इस लहर में सबसे जरूरी है होम आइसोलेशन। होम आइसोलेशन में सावधानी के प्रति जागरूकता फैलायें।
गौरतलब है कि प्रदेश में 24 घंटे में 4755 पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ एक्टिव केस 21394 हो गए हैं। भोपाल में गुरुवार को जो 1008 नए केस सामने आये इनमें 1 से 18 साल के 73 बच्चे,भी शामिल थे। शिवराज सरकार के तीन मंत्री विश्वास सारंग, कमल पटेल और तुलसीराम सिलावट भी पॉज़िटिव पाए गए हैं। भोपालके अलावा इंदौर में 1104, ग्वालियर में 570, जबलपुर में 349, सागर में 133, उज्जैन में 107 मरीज मिले हैं।