विदा के बाद अलविदा: फिल्म समीक्षक जयप्रकाश चौकसे का निधन
वे करीब 83 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार थे। उनका अंतिम संस्कार आज इंदौर में किया जाएगा।
इंदौर (जोशहोश डेस्क) जाने-माने फिल्म समीक्षक और फिल्म उद्योग को नजदीक से जानने वाले जयप्रकाश चौकसे का बुधवार सुबह इंदौर में निधन हो गया। वे करीब 83 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार थे। उनका अंतिम संस्कार आज इंदौर में किया जाएगा।
जयप्रकाश चौकसे ने 25 फरवरी को दैनिक भास्कर में अपना लोकप्रिय कॉलम ‘पर्दे के पीछे’ की अंतिम क़िस्त लिखी थी। जिसकी हेडलाइन थी- प्रिय पाठको… यह विदा है, अलविदा नहीं, कभी विचार की बिजली कौंधी तो फिर रूबरू हो सकता हूं, लेकिन संभावनाएं शून्य है…
अखबार ने जयप्रकाश चौकसे के कॉलम की अंतिम क़िस्त को पहले पेज पर प्रकाशित किया था। साथ ही भास्कर समूह के एमडी सुधीर अग्रवाल ने भी उनके 26 वर्षों की सेवा के लिए अपनी कृतज्ञता प्रकट की थी।
बताया जा रहा है कि जयप्रकाश चौकसे के छोटे पुत्र आदित्य मुंबई में हैं जो दोपहर की फ्लाइट से इंदौर पहुंचेंगे। इसके बाद ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। अभी उनका पार्थिव शरीर अभी निज निवास E-11 एचआईजी कालोनी में रखा गया है। जहाँ बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक पहुँच रहे हैं।
जय प्रकाश चौकसे के कपूर खानदान और सलीम खान के परिवार से बहुत करीब के सम्बन्ध थे।