MP

हनुमान जयंती पर भोपाल में जहर घोलने का प्रयास, FB पर भड़काऊ पोस्ट

हनुमान जयंती को लेकर सामने आई भड़काऊ पोस्ट, सोशल मीडिया पर CM शिवराज से कार्रवाई की मांग।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) खरगोन में जारी कर्फ्यू के बीच अब भोपाल में भी सांप्रदायिक जहर घोलने के प्रयास सोशल मीडिया के माध्यम से किए जा रहे हैं। हनुमान जयंती पर शोभायात्रा को लेकर एक ऐसी ही फेसबुक पोस्ट सामने आई है। इस अराजक पोस्ट पर कार्रवाई की मांग भी जा रही है।

फेसबुक पर प्रमोद हिंदु नाम की आईडी से हनुमान जयंती को लेकर भड़काऊ पोस्ट की गई है। पोस्ट की भाषा और कंटेट बेहद आपत्तिनजक है। फेसबुक पर प्रमोद को भोपाल निवासी ही बताया गया है। इस पोस्ट को लेकर कुछ यूजर्स ने चिंता भी जताई है। साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मामले में कार्रवाई की मांग भी की जा रही है

गौरतलब है कि आगामी 16 अप्रैल को हनुमान जयंती है। इस मौके पर कई स्थानों पर शोभायात्राएं भी निकाली जाएंगी। ऐसे में जरूरी है कि पुलिस प्रशासन सतर्कता से काम ले और माहौल खराब करने वाले प्रयासों पर सख्ती बरते।

वहीं खरगोन में रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद स्थिति नियंत्रण में है। शहर में कर्फ्यू जारी है। तीसरे दिन भी कर्फ्यू में छूट नहीं दी गई है। प्रशासन के मुताबिक कर्फ्यू में छूट को लेकर अलग से जानकारी दी जाएगी। बुधवार को शहर में शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए कलेक्टर अनुग्रहा पी और एसडीएम मिलिंद ढोके ने प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर नागरिकों से मुलाकात की। नागरिकों से शांति व्यवस्था को बहाल करने में प्रशासन और पुलिस का सहयोग करने की अपील भी की गई।

Back to top button