MP

MLA खरीदकर बेइमानी से बनी सरकार, बिजली कंपनी के अफसर कमीशनखोर

बिजली कंपनियों और विशेषज्ञों के मंथन कार्यक्रम में जूनियर इंजीनियर की बेबाकी, छीना गया माइक।

जबलपुर (जोशहोश डेस्क) बिजली कंपनी के कार्यक्रम में पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के एमडी विवेक पोरवाल की मौजूदगी में एक जूनियर इंजीनियर ने सरकार के साथ अधिकारियों को खरी खरी सुना दी। जूनियर इंजीनियर ने यह तक कह डाला कि ये सरकार ही विधायक खरीदकर बेईमानी से बनी है इससे कर्मचारी क्या उम्मीद करें? मामला बढ़ता देख जूनियर इंजीनियर से माइक छीन लिया गया।

जूनियर इंजीनियर के इन तीखे शब्दों से कार्यक्रम में सन्नाटा खिंच गया। जूनियर इंजीनियर ने बिजली कंपनियों के अधिकारियों को भी नहीं बख्शा और दो टूक कहा कि अधिकारी कमीशनखोर हैं। जूनियर इंजीनियर ने यह भी कहा कि बिजली विभाग में शोषण का खेल और कमीशनखोरी बंद हो जाये तो सब ठीक हो जाएगा।

पूरा घटनाक्रम जबलपुर में आयोजित प्रदेश की सभी बिजली कंपनियों और विशेषज्ञों के मंथन कार्यक्रम में हुआ। तरंग ऑडिटोरियम में बिजली कम्पनी में आउटसोर्सिंग पर विचार जानने के लिए 5, 6 व 7 मई को मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के आखिरी दिन 7 मई का यह वाकया है जो अब सामने आया है। जूनियर इंजीनियर की बेबाकी की सोशल मीडिया पर सराहना भी हो रही है-

पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के एमडी विवेक पोरवाल की मौजूदगी में दो टूक बात रखने वाले जूनियर इंजीनियर का नाम सदन पांडेय बताया जा रहा है। कार्यक्रम में जबलपुर शहर के दक्षिण संभाग में पदस्थ रहे जेई सदन पांडे ने अधिकारियों व सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई। सदन पांडेय ने दो टूक कहा कि हमारे अफसर कमीशनखोर हैं, सरकार तक कमीशन जाता है।

जूनियर इंजीनियर सदन पांडेय ने अधिकारियों के साथ सरकार को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि जब सरकार ही विधायकों को खरीदकर बनी तो इस सरकार से कर्मचारी क्या उम्मीदें करें? मेरा सोचना तो ये हैं कि सरकार ही बेईमानी से बनी है। विधायकों को खरीदा लिया गया, सरकार गिरा दी गई। इतना बोलते ही उनसे माइक छीन लिया गया। सदन पांडे वर्तमान में निलंबित चल रहे हैं।

Back to top button