क्या पाॅलिटिकल कनेक्शन के चलते बढ़ रहे कोरोना मरीज?
भाजपा के विधायक नारायण त्रिपाठी ने सतना में कोरोना मरीजों की संख्या के बढ़ने को लेकर अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हैं।
भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रदेश में कोरोना एक बार फिर पैस पसार रहा है। मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए लाॅकडाउन की सुगबुगाहट भी है। वहीं भोपाल, इंदौर और जबलपुर में हर रविवार को लाॅकडाउन का ऐलान हो चुका है। इसके बीच भाजपा के विधायक नारायण त्रिपाठी ने सतना में कोरोना मरीजों की संख्या के बढ़ने को लेकर अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हैं।
दरअसल अलग विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर नारायण त्रिपाठी बागी तेवर अपनाए हुए हैं। विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर नारायण त्रिपाठी 25 मार्च को सतना में एक बडी जनसभा करने जा रहे हैं। नारायण त्रिपाठी का आरोप है कि प्रशासन सभा को रोकने के लिए कोरोना की आड़ ले रहा है।
नारायण त्रिपाठी ने इस जनसभा की तैयारियों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में अपनी ही सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी इस सभा से बेचैन है। इसे रोकने के लिए ही सतना में कोरोना के मरीज बढ़ने लगे हैं। सरकार लोगों को कोरोना का भय दिखाकर घरों में ही रोकना चाहती है लेकिन कोरोना का डर दिखाकर आंदोलन को कुचलने का प्रयास सफल नहीं होगा।
कार्यक्रम में भाजपा के विधायक नारायण त्रिपाठी पूरी तरह बगावती तेवरों में नजर आए। उन्होंने कहा कि मुझे चुनाव जनता ने जिताया है भाजपा या कांग्रेस ने नहीं। मैं मैहर से चार अलग-अलग दलों से चुनाव जीत चुका हूं। इसलिए मुझे किसी दल की चिंता नहीं है।
गौरतलब है कि नारायण त्रिपाठी पार्टी लाइन से अलग जाकर विंध्य प्रदेश की मांग पर डटे हुए हैं। इसके लिए वे लगातार जनसमर्थन जुटा रहे हैं। हालांकि भाजपा की प्रदेश इकाई अलग विंध्य प्रदेश की मांग पर नारायण त्रिपाठी को तलब कर सवाल जवाब भी कर चुका है।