MP

विदिशा में कोरोना विस्फोट, कुंभ से लौटे 61 श्रद्धालुओं में से 60 संक्रमित

विदिशा (जोशहोश डेस्क) हरिद्वार कुंभ का असर अब अलग-अलग जगहों पर दिखना शुरू हो गया है। प्रदेश के विदिशा जिले में कुंभ से लौटे 83 श्रद्धालुओं में से 60 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि अभी 22 के बारे में कोई जानकारी नहीं है। यह मामला विदिशा जिले से 40 किलोमीटर दूर स्थित ग्यारसपुर का है।

इस बारे में जानकारी देते हुए विदिशा जिला प्रशासन ने बताया कि 83 तीर्थयात्री तीन अलग-अलग बसों में 11 से 15 अप्रैल के बीच हरिद्वार के लिए रवाना हुए थे। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार ये तीर्थयात्री 25 अप्रैल को ग्यारसपुर लौट आए। इसके बाद प्राशासन ने इनका पता लगाया और परीक्षण किया गया।

यह भी पढ़ें : स्वामी आत्मानंद सरस्वती की पुलिस को दो टूक- ना मास्क लगाऊंगा, ना मेरा चालान होगा, गिरफ्तार कीजिए

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हरिद्वार 83 श्रद्धालु गए थे, जिसमें से केवल 61 की ही जानकारी मिल पाई है। 22 का अब तक पता नहीं चला है। स्वास्थ्य विभाग उनका पता लगाने की कोशिश कर रहा रहा है। जिन 61 लोगों का पता चला है, उनमें से 60 लोग कोरोना संक्रमित हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संक्रमित मिले 60 लोगों में से 5 की हालत गंभीर है। उन्हें कोविड सेंटर में शिफ्ट किया गया है। वहीं 55 संक्रमितों का घर में ही इलाज चल रहा है।

बता दें कि हरिद्वार में चल रहे कुंभ के दौरान न ही लोगों ने मास्क पहना हुआ था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था। ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा था कि जैसे-जैसे कुंभ में शामिल श्रद्धालु लौट कर अपने घर जाएंगे, वैसे-वैसे कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए प्रदेश सरकार स्थिति को देखते हुए पहले ही अलर्ट हो गई थी।

Back to top button