MP

शिवराज सरकार कोरोना से मौतों की जिम्मेदार, मृतकों के परिजन दर्ज कराएं FIR-कमलनाथ

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कोरोना से मौतों के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए प्रदेश की जनता से बड़ा आव्हान किया है।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से देशद्रोही बताए जाने पर करारा जवाब दिया है। कमलनाथ ने कहा है कि कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर में ज़िम्मेदार लोगों की लापरवाही और नकारेपन से प्रदेश में लाखों लोगों की जानें गई। मैं प्रदेश के उन सभी परिवारों से विनम्र अपील करता हूँ कि जिन परिवारों ने इस महामारी में इलाज-बेड-ऑक्सीजन-जीवन रक्षक दवाइयों, इंजेक्शन व उपकरणों के अभाव में अपनों को खोया है, वह सब प्रदेश के मुख्यमंत्री व उनके मंत्रियों के खिलाफ इस अपराध के लिये एफआईआर दर्ज कराएं।

कमलनाथ ने तीखे तेवर दिखते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में देश-प्रदेश में लाखों लोगों की जानें गई, इलाज-बेड-अस्पताल-ऑक्सीजन-जीवन रक्षक दवाइयां, इंजेक्शन व उपकरणों के अभाव में हजारों निर्दोष लोगों की मौतें हुईं, मुक्तिधाम पर उन्हें अंतिम संस्कार के लिये भी जगह नहीं मिली, शवों को नदियों में बहाना पड़ा, नदी किनारे दफ़नाना पड़ा, वो लोग आज बड़ी बेशर्मी से मुझ पर एफआईआर के लिए आवेदन दे रहे हैं क्योंकि मै उनकी वास्तविकता देश व प्रदेश की जनता के सामने उजागर कर रहा हूँ?

यह भी पढ़ें – 57 शिक्षकों की जान ले गया दमोह का उपचुनाव, 42 की मौत कोरोना से

कमलनाथ ने कहा कि पूरी प्रदेश सरकार मौतों के आंकड़े को दबा रही है, मैं इनकी वास्तविकता जनता को बता रहा हूँ। जिन परिवारों में कोरोना संक्रमण से किसी की सदस्य की मृत्यु हुई है, यदि उस मृत्यु को कोरोना संक्रमण से हुई मृत्यु के रूप में सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज नहीं किया गया है तो वह परिवार भी इस मृत्यु के आंकड़े को दबाने-छुपाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री ,उनके मंत्रियों व इस निष्ठुर सरकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं।

गौरतलब है कि लगातार विपक्ष के नेता और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा सवाल पूछने के बाद रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एक बयान में कहा कि कमलनाथ राजनीति कर रहे हैं और उनके वक्तव्य देशद्रोह की श्रेणी में आते हैं। इसके बाद कमलनाथ ने ट्वीट के अलावा एक बयान जारी कर शिवराज सिंह से दोबारा वही सवाल पूछे हैं जो पिछले 3 दिनों से वे प्रेस कॉन्फ्रेंस और पत्रकारों से बातचीत के माध्यम से पूछ रहे थे।

भारत को विश्व भर में बदनाम कर दिया

कमलनाथ ने यह भी कहा कि भाजपा मुझ पर भारतीय कोविड शब्द का झूठा आरोप लगा रही है। मैंने जो कहा है वह अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टों व विभिन्न देशों के प्रमुखों के बयान के आधार पर कहा है कि जिस कोरोना को पहले चीन का वायरस कहा जाता था,अब केंद्र सरकार की नाकामी व निकम्मेपन के कारण और हमारे देश की वर्तमान हालत को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टों में और कई देशों में इसे भारतीय कोरोना वैरियंट कहा जा रहा है। हमारे देश के कई छात्रों को नौकरी करने वालों को कई देशों में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है, उड़ानों पर प्रतिबंध लग गया है। यदि मैं देशवासियों को वास्तविकता बता रहा हूं तो इसमें गलत क्या है ? भारत को महान बनाने की बात करने वालों ने आज भारत को विश्व भर में बदनाम कर दिया है।

यह भी पढ़ें – 6 साल सत्ता के बाद BJP का बैंक बैलेंस 2253 करोड़, 60 साल सरकार में रही कांग्रेस के खाते में 178 करोड़

मौतों के लिए कौन जिम्मेदार?

कमलनाथ ने सवाल उठाया कि प्रदेश में ऑक्सीजन, इलाज, बेड, जीवन रक्षक दवाइयों व उपकरणों के अभाव में जितनी भी मौतें हुई है, उसका दोषी कौन है? उसके लिए कौन जिम्मेदार है? नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को सीधे निशाने पर लेते हुए कहा कि आप पर तो समाज द्रोह, राज्य द्रोह की कार्यवाही होना चाहिये? जब डब्ल्यूएचओ सहित तमाम मीडिया रिपोर्टों ने कोरोना की दूसरी लहर की चेतावनी अक्टुबर माह में ही दे दी थी तो आपने प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता, उत्पादन, इलाज, बेड व जीवन रक्षक दवाइयों का पर्याप्त इंतजाम क्यों नहीं किया? आपकी प्रदेश में एक वर्ष से सरकार है। आप प्रदेश की जनता को भगवान भरोसे छोड़ राजनीति में लगे रहे, पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार में व दमोह उपचुनाव में लगे रहे और अब प्रदेश की जनता से आज माफी मांगने की बजाय,मुझसे सवाल कर रहे हैं?

Back to top button