नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बेस्ट परफॉर्मिंग सीएम चुना गया है। आईएएनएस-सीवोटर गवर्नेंस इंडेक्स में केवल छह प्रतिशत मतदाता भूपेश बघेल से नाराज दिखे और बदलाव चाहते हैं। वहीं राज्य सरकारों के कामकाज को लेकर सबसे ज्यादा नाराजगी आंध्रप्रदेश, उत्तरप्रदेश और तेलंगाना में हैं।
आईएएनएस-सीवोटर गवर्नेंस इंडेक्स के अनुसार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले मुख्यमंत्री हैं और मतदाताओं की सबसे कम नाराजगी का सामना कर रहे हैं। ट्रैकर के अनुसार सभी मुख्यमंत्रियों के बीच भूपेश बघेल को सर्वोच्च लोकप्रियता रेटिंग प्राप्त हुई है।
अगर केंद्र सरकार की बात की जाये तो केंद्र के खिलाफ सबसे ज्यादा गुस्सा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, केरल और पंजाब राज्यों में है। इसके अलावा अगर राज्य सरकार के खिलाफ गुस्से की लहर पर गौर किया जाए तो केरल, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु राज्यों में राज्य सरकार के खिलाफ सबसे कम गुस्सा देखा जा रहा है। इन सभी राज्यों के नागरिकों ने हाल ही में नई सरकारें चुनी हैं।
आईएएनएस-सीवोटर गवर्नेंस इंडेक्स के मुताबिक केंद्र और राज्यों के खिलाफ गुस्सा स्थानीय स्तर से कहीं ज्यादा है। अखिल भारतीय स्तर पर स्थानीय शासन के खिलाफ गुस्सा सिर्फ 14.3 फीसदी है, जबकि राज्यों के खिलाफ 44.3 फीसदी और केंद्र के खिलाफ 41.3 फीसदी है। ट्रैकर के अनुसार, केंद्र सरकार के खिलाफ सबसे कम गुस्सा तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश राज्यों में है। वहीं राज्य सरकार के खिलाफ सबसे ज्यादा गुस्सा आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना में है।
सीवोटर के संस्थापक यशवंत देशमुख ने कहा कि केंद्र और राज्यों के काम पर ध्यान दिया जा रहा है और जहां तक पिछले डेढ़ साल के कोविड महामारी के दौरान गुस्से का सवाल है तो स्थानीय प्रशासन की इसमें कोई गिनती नहीं है।