रायपुर (ज़ोशहोश डेस्क) छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों के हमले 10 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए। हमला दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में अरनपुर-समेली के बीच हुआ। नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर उस गाड़ी को उड़ा दिया, जिसमें जवान सवार थे।
नक्सलियों ने सड़क के बीचोबीच लैंडमाइन बिछाई हुई थी। जवानों का वाहन जैसे ही इस स्थान पर पहुंचा तो बलास्ट हो गया। यह आईईडी धमाका इतना जबरदस्त था कि रोड पर कई फुट गहरा गड्ढा हो गया है और जवानों के वाहन के परखच्चे उड़ गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई नेताओं ने हमले को कायराना कृत्य बता निंदा की है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा है कि नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा-
वाहन में सवार जवानों की टीम बारिश में फंसे सुरक्षा बलों को रेस्क्यू करने जा रही थी। इसी दौरान नक्सलियों ने IED ब्लास्ट में पुलिसकर्मियों का वाहन उड़ा दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 50 किलो विस्फोटक से ब्लास्ट किया गया है।
नक्सली हमले में शहीद होने वालों में प्रधान आरक्षक जोगा सोढ़ी, मुन्ना राम कड़ती, संतोष तामो, नव आरक्षक दुल्गो मण्डावी, लखमू मरकाम, नव आरक्षक जोगा कवासी, नव आरक्षक हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करटम, जयराम पोड़ियाम जगदीश कवासी और गाड़ी के ड्राइवर धनीराम यादव शामिल हैं।