Chhattisgarh

CG में ED की रेड, अधिवेशन से पहले कांग्रेस के हौसले तोड़ने की कोशिश?

राष्ट्रीय अधिवेशन से ठीक पहले कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उठाये सवाल

रायपुर (जोशहोश डेस्क) छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय अधिवेशन से ठीक पहले कांग्रेस के कम से कम छह नेताओं के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी हुई है। सोमवार सुबह ED की अलग-अलग टीमों ने रायपुर और भिलाई में कांग्रेस नेताओं नेताओं के घरों पर दस्तक दी। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस कार्रवाई को कांग्रेस के हौसले तोड़ने की कोशिश बताया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रायपुर सहित अलग-अलग 13 जगहों पर चल रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जनवरी में भी आईएएस, कारोबारियों और कांग्रेस नेताओं के रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, कोरबा, महासमुंद के ठिकानों पर कार्रवाई की थी।

इधर ईडी रेड को लेकर के सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। सीएम बघेल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष, पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष और एक विधायक सहित मेरे कई साथियों के घरों पर आज ईडी ने छापा मारा है। चार दिनों के बाद रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन है। तैयारियों में लगे साथियों को इस तरह रोककर हमारे हौसले नहीं तोड़े जा सकते-

सीएम बघेल ने यह भी लिखा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सफलता और अडानी की सच्चाई खुलने से भाजपा हताश है। यह छापे ध्यान भटकाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि देश सच जानता है। हम लड़ेंगे और जीतेंगे-

वहीं कांग्रेस के महासचिव प्रभारी संचार जयराम रमेश ने ED की कार्रवाई को मोदी सरकार की बौखलाहट का नतीजा बताया। उन्होंने सवाल उठाया कि अब तक 90 प्रतिशत से ज्यादा कार्रवाई विपक्ष के नेताओं पर हुई है। वहीं विपक्ष में रहते जिन नेताओं पर ईडी की कार्रवाई हुई थी वे सब भाजपा में शामिल होने के बाद पाक साफ़ हो गए हैं। यह देश की संस्थाओं के दुरुपयोग का प्रमाण हैं।

बता दें कि रायपुर में 24 से 26 फरवरी को कांग्रेस का 85 वां राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है। अधिवेशन में पहली बार देश भर से 10 हजार से अधिक कांग्रेस के दिग्गज शिरकत करेंगे। अधिवेशन की व्यापक तैयारी की जा रही है। अधिवेशन के अलावा 26 फरवरी को कांग्रेस एक बड़ी जनसभा भी करने जा रही है जिसमे राहुल गांधी से लेकर कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता सम्बोधित करेंगे। माना जा रहा है कि यह अधिवेशन आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव का शंखनाद होगा।

Back to top button