Entertainment

तांडव का विरोध देखते हुए झुके अली अब्बास, मांगी माफ़ी

वेब सीरीज तांडव के विवादों में घिरे जाने के बाद अपने पूरी कास्ट और क्रू की ओर से माफी मांगते हुए कहा है कि उनका इरादा किसी को भी अपमानित करने या किसी भी धर्म और राजनीतिक पार्टी का अपमान करने का नहीं है।

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) मोस्ट ट्रेंडिंग वेबसीरीज तांडव (Tandav) के डायरेक्टर अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) ने अपनी हालिया वेब सीरीज तांडव के विवादों में घिरे जाने के बाद अपने पूरी कास्ट और क्रू की ओर से माफी मांगते हुए कहा है कि उनका इरादा किसी को भी अपमानित करने या किसी भी धर्म और राजनीतिक पार्टी का अपमान करने का नहीं है। अली अब्बास ने ट्विटर पर अपना बयान जारी करते हुए बताया है कि उनकी वेब सीरीज तांडव की कहानी पूरी तरह काल्पनिक है और किसी भी घटना से इसकी तुलना पूरी तरह एक संयोग मात्र है।

अली अब्बास जफर ने बयान जारी करते हुए लिखा, “हम वेब सीरीज तांडव पर आ रही जनता की प्रतिक्रिया को ध्यान से देख रहे हैं और आज सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ हुई बैठक में हमें इस वेब सीरीज के कुछ तथ्यों से जुड़ी कई सारी शिकायतों और आपत्तियों के बारे में पता चला, जो इसके कंटेंट के बारे में हैं। हमें पता चला कि वेब सीरीज की कुछ चीजों ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।

बयान में आगे लिखा, “वेब सीरीज ‘तांडव’ पूरी तरह एक काल्पनिक कहानी है और इसका किसी भी व्यक्ति या घटना से जुड़ना महज एक संयोग है। इस वेब सीरीज की कास्ट या क्रू का किसी भी जीवित या मृत व्यक्ति, जाति, समाज, धर्म या धार्मिक विचारों, किसी संस्था संस्थान, किसी राजनीतिक पार्टी या राजनीतिक व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का उद्देश्य नहीं है। इस शो की पूरी कास्ट और क्रू जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अनजाने की उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगती है।”

यह भी पढ़ें- Bhopal News : ‘तांडव’ के विरोध में हिंदूवादी संगठनों का ‘तांडव’

Back to top button